HomeUncategorized87 साल के दादाजी का GYM करते वीडियो हुआ वायरल, लोगो ने...

87 साल के दादाजी का GYM करते वीडियो हुआ वायरल, लोगो ने कहा – किससे लेंगे इंतकाम?

87 साल के दादाजी का GYM करते वीडियो हुआ वायरल, लोगो ने कहा – किससे लेंगे इंतकाम?

Viral Video – लोग कहते हैं कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती। ठीक इसी तरह फिटनेस के लिए भी कोई उम्र नहीं होती। बंदा जिस उम्र में फिटनेस का महत्व समझ जाए, उसी उम्र में खुद फिट कर सकता है। और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के समय में हर कोई फिटनेस पर ध्यान दे रहा है। कोई देशी कसरत कर रहा है तो कोई जिम में जाकर 6 पैक एब्स बना रहा है। इसी बीच एक दादाजी का भी एक्सरसाइज सोशल मीडिया पर देखने को मिला। इसे देखने के बाद कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं।

ये भी पढ़े – Video – किंग कोबरा लुक के जूते पहने इस शख़्स का वीडियो हुआ वायरल, ऐसा रहा लोगो का रिएक्शन,

दादाजी किससे लेंगे इंतकाम?

सोशल मीडिया पर आजकल एक जिम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आपको एक दादाजी दिखाई देंगे जो क्रॉस केबल एक्सरसाइज कर रहे हैं। इस दौरान बैकग्राउंड में फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ का मशहूर गाना ‘मेरा इंतकाम देखेगी’ प्ले हो रहा है। वीडियो में दादाजी का चेहरा देखकर ऐसा ही लगता है जैसे मजबूत इरादे से जिम में आए हैं कि अब बॉडी बनाकर ही रहेंगे।

ये भी पढ़े – Amazon Great Indian Festival Sale में बंपर छूट के साथ पाए ये टॉप 5 रेफ्रीजिरेटर,

दादाजी में काफी जोश है

RELATED ARTICLES

Most Popular