Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Number of patients increased : उल्टी दस्त और वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ी

By
On:

जिला अस्पताल में सैकड़ों मरीज हो रहे भर्ती

Number of patients increasedबैतूल – मौसम में परिवर्तन आने के कारण बीमारियां भी पैर पसार रही है। इन दिनों उल्टी-दस्त, वायरल और सर्दी खांसी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में आज एक हजार के ऊपर मरीजों की संख्या पहुंच गई। इनमें ज्यादातर मरीज उल्टी-दस्त, वायरल और सर्दी-खांसी के है। इलाज कराने पहुंच रही मरीजों में 100 से ज्यादा मरीज भर्ती भी हो रहे हैं जिसके कारण जिला अस्पताल के वार्ड में जगह नहीं है। पिछले दो-तीन दिन छुट्टी होने के कारण भी मरीजों की संख्या बढ़ी है।

जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. रानू वर्मा का कहना है कि पिछले दिनों लगातार बारिश हो रही थी और बारिश बंद होने के कारण तेज धूप निकलने से टेम्प्रेचर बढ़ गया है। मौसम बदलने के कारण उल्टी-दस्त, वायरल और सर्दी-खांसी की बीमारी पैर पसार रही है। डॉ. वर्मा का कहना है कि बारिश के कारण पानी गंदा होने और इसे पीने के कारण उल्टी-दस्त की बीमारी हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि हरी सब्जी खाने से भी लोग बीमार हो रहे हैं। बारिश के मौसम में बीमारी से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। पानी उबालकर पीना चाहिए या फिल्टर का पानी पीना चाहिए। इसके अलावा हरी सब्जियां भी ऐसी खानी चाहिए जिससे बीमारी न हो।

त्यौहारों के कारण भी खान-पान को लेकर बीमारी बढ़ी है। पिछले दिनों रक्षाबंधन के बाद मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच रविवार और सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण अवकाश होने पर मंगलवार से मरीज लगातार जिला चिकित्सालय पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में पूरे जिले से मरीज आ रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में गंदा पानी पीने के कारण कई गांव में उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या भी ज्यादा होने से उन्हें जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News