Nokia N90 Max 5G – देश में 5G टेक्नोलॉजी आने के बाद कुछ लोग तो बेहद खुश हैं क्यूंकि उन्हें हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा वहीं कुछ लोग इस बात से परेशान हैं की उन्हें अपना फ़ोन बदल कर 5G फ़ोन लेना पड़ेगा, अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे हैं तो आप थोड़ा समय रुक जाए और मार्केट में आने वाले Nokia के दमदार फ़ोन को लेने का मन बना लें क्यूंकि जिस तरह इंटरनेट पर इस फ़ोन की तसवीरें वायरल हो रहीं है वैसे ही इसके फीचर्स। ये फ़ोन है Nokia N90 Max 5G जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है |
जल्द मार्केट में अपना रौब ज़माने आ रहे इस फ़ोन के बारे में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं जैसे इसके फीचर्स इसकी कैमरा क्वालिटी और बैटरी के बारे में।

मोबाइल की खासियत | Nokia N90 Max 5G
अगर हम Nokia N90 Max 5G मोबाइल के फीचर्स में डिस्प्ले की बात करें तो इसके अंदर आपको 6.75 इंच का एक बड़ा सा सुपर अमोलेड 4K Resolution बाला एचडी डिस्प्ले मिल जाता है जो कि यह Corning Gorilla Glass 7 की प्रोटेक्शन के साथ आता है | अगर हम इस मोबाइल के चिपसेट और प्रोसेसर की बात करें तो इसके अंदर आपको Qualcomm Snapdragon 898+ 5G Chipset का प्रयोग किया गया है |
वहीं अगर हम इस Nokia N90 Max 5G मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसके अंदर Android Version 13. ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिल जाता है साथ ही साथ आपको बता दें यह एक 5G सपोर्ट मोबाइल है जो आपकी 5G सिम को सपोर्ट करता है |
- Also Read – Indian Railways – खुशखबरी प्रदेश से शुरू हुई ये 4 स्पेशल ट्रेनें, ये जिले होंगे लाभान्वित
कैमरा क्वालिटी
अगर मोबाइल के कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इसके अंदर आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है 108MP Primary Lens + 40MP Ultra-Wide Sensor + 10MP Telephoto With LED Flash Camera इस प्रकार का कैमरे का सेटअप लगा हुआ है और वही अगर हम सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसके अंदर आपको 50 MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है |
बैटरी बैकअप | Nokia N90 Max 5G
अगर अब इस मोबाइल के बैटरी बैकअप की बात करें तो इसके अंदर 7500mAh का बैटरी पैक देखने को मिलता है जो वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है |
यह मोबाइल आपको मार्केट में दो वेरिएंट में मिल जाता है एक 8GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 12gb रैम और 256gb स्टोरेज के साथ साथ ही साथ आप इसे माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर 512gb तक बढ़ा सकते हैं |
फ़ोन की कीमत
अगर इस मोबाइल की कीमत की बात की जाए तो यह अनुमानित प्राइस लगभग भारतीय बाजार में ₹13999 रहने वाली है अगर वही हम इसे विदेशी बाजार की बात करें तो यह यूरोपियन बाजार में 165 EUR (European) रहने वाली है | वास्तविक कीमत मोबाइल को लांच होने के बाद तय की जाएगी |