Nisha Bangre – निशा के इस्तीफे पर आज हो सकता है निर्णय

By
On:
Follow Us

हाईकोर्ट ने दिए थे सरकार को आदेश

Nisha Bangreबैतूल डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के आमला विधानसभा से चुनाव लडऩे को लेकर लोगों में बड़ी उत्सुकता है। इसका कारण भी है कि कांग्रेस ने आमला विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। उनके चुनाव लडऩे को लेकर सबसे बड़ा पेंच उनका इस्तीफा है। अगर इस्तीफा स्वीकार नहीं होता है तो उनका चुनाव लडऩा मुश्किल हो जाएगा। आज उनके इस्तीफे पर सरकार को निर्णय लेना है और शाम तक यह निर्णय आने की उम्मीद जताई जा रही है। हाईकोर्ट ने सरकार को आदेश दिए थे कि सोमवार तक इनके इस्तीफे पर निर्णय ले।

इस्तीफे को लेकर सांध्य दैनिक खबरवाणी ने डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे(Nisha Bangre) से चर्चा की। उनका कहना है कि सरकार के निर्णय का हम इंतजार कर रहे हैं। उनका निर्णय आने के बाद और हाईकोर्ट में 27 अक्टूबर को पेशी है वहां से क्या आदेश होते हैं? इन दोनों का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद ही चुनाव लडऩे को लेकर स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस्तीफा स्वीकार करने में अगर सरकार कोई पेंच लगाती है तो चुनाव आयोग में शरण ली जाएगी।

छतरपुर के लवकुश नगर में एसडीएम के पद पर पदस्थ निशा बांगरे(Nisha Bangre) 6 माह के चाइल्ड केयर लीव पर आईं थी और आमला में अपने नवनिर्मित मकान के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने उन्हें नोटिस जारी किया था इसी के बाद स्थिति बिगड़ती गई और निशा बांगरे ने तीन माह पहले नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा सरकार ने मंजूर नहीं किया है। इसको लेकर उन्होंने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है।