डिज़ाइन को लेकर ये बात बनाती है इसे खास
New Vespa Scooter – भारत में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काफी विस्तार हुआ है जिसमे की आए दिन एक से एक शानदार गाड़ियां हमें देखने मिल रहीं हैं। इसी कड़ी में अब पियाजियो इंडिया ने अपने एक स्कूटर का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है।
हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं वो है Vespa और इसके स्पेशल एडिशन को जो बात सबसे ख़ास बनाती है वो है इसका डिज़ाइन जिसे और किसी ने नहीं बल्कि खुद कनाडाई पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने डिज़ाइन किया है। अभी हाल कंपनी ने इसकी कीमत 6.45 लाख रुपएएक्स-शोरूम रखी है। वेस्पा के यह वैरिएंट भारतीय बाजार में कंप्लीटली बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में प्री-ऑर्डर करने पर बुक किया जा सकता है।
- ये भी पढ़ें :- Dalchini For Weight Loss – इस तरह सेवन करने से पेट होगा अंदर
जस्टिन बीबर एक्स एडिशन लॉन्च | New Vespa Scooter
इटैलियन ऑटो सेक्टर की कंपनी पियाजियो की भारतीय सहयोगी कंपनी पियाजियो व्हीकल्स ने जस्टिन बीबर एक्स एडिशन को लॉन्च कर दिया है।
भारत में इतनी की जाएगी बिक्री
भारत में सिर्फ सिंगल डिजिट (एकल-अंकीय) संख्या में उपलब्ध होगा, यानी इसकी 10 यूनिट्स से कम की बिक्री की जाएगी।
शानदार फीचर्स | New Vespa Scooter
स्पेशल एडिशन में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला कलरफुल मल्टीफंक्शनल TFT डिस्प्ले और 12 इंच के पहिए हैं. 150 cc इंजन जो स्कूटर को 12.5 hp की मैक्सिमम पावर और 12.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, इसमें मौजूद है. साथ ही इसमें सिंगल-चैनल एबीएस के साथ 200 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 140 mm रियर ड्रम ब्रेक मौजूद है।