spot_img
HomeAutomobileसीधे आधे दाम में घर आये नई चमचमाती नई VERNA, मात्र 5...

सीधे आधे दाम में घर आये नई चमचमाती नई VERNA, मात्र 5 लाख में हुई उपलब्ध,

New Verna Car: मार्केट में SUV लुक वाला SEDAN का चलन स्कोडा ने किया उसने सबसे पहले इस क्षेत्र में Salvia को लांच किया और उसके बाद WV ने Virtus को मार्केट में उतारा. अब इसी रंग और मिजाज के साथ हुंडई ने अपने बहु प्रतिष्ठित गाड़ी VERNA को उतारा है जिसके उपरांत पूरे मार्केट में एक नया लुक एंड फील वाला गाड़ी आ गया है.

नई गाड़ी कई खूबियों से लैस है जिसमें ऑटोमेटिक ड्राइविंग जैसे फीचर भी शामिल है. इस गाड़ी में तमाम सेफ्टी फीचर के साथ साथ आधुनिक इंटरटेनमेंट और इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिए गए हैं. अब कीमत की बात करें तो यह गाड़ी 12 13 लाख रुपए के रेंज में शुरू होने वाली है.

यह भी पढ़े – Top 5 Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले इन 5 स्कूटर के बारे जरूर जान ले, भारत में सबसे ज्यादा बिकी,

नई गाड़ी के लॉन्च की पुष्टि होते हैं इस कार के प्रेमी नए कार को खरीदने के लिए अपने पुराने VERNA को बेच रहे हैं और इसका फायदा अन्य लोग उठा सकते हैं. अगर आप इस गाड़ी के पुराने शौकीन हैं और नए खरीदने के पैसे नहीं हैं तब भी आप नए से आधे से भी कम कीमत में उपलब्ध गाड़ियां ले पाएंगे.

मार्केट में उपलब्ध यह VERNA ख़रीद सकते हैं आधी से भी कम क़ीमत में

अगर आप मार्केट में वाहनों के बढ़ती क़ीमतों से परेशान हैं तो आपको सेकंड हैंड कार का विकल्प चुनना चाहिए. मार्केट में ऐसे कई वाहन मौजूद हैं जो सेकंड हैंड हैं आप अपनी सुविधा अनुसार इन्हें आसानी से ख़रीद सकते हैं. अगर आप सेकंड हैंड कार ख़रीदने का विचार कर रहे हैं तो मार्केट में उपलब्ध कई अच्छी कारें आप आधी या फिर आधी से भी कम क़ीमत में ख़रीद सकते हैं.

यह भी पढ़े – इस OLA S1 Pro मिल रहे कार जैसे फीचर्स, सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़िओ में है एक,

बताते चलें कि 2014 hyundai verna की क़ीमत 13 लाख रुपए है लेकिन आप इसे क़रीब आधी क़ीमत में ख़रीद सकते हैं. दरअसल, यूज्ड कार में इसे लिस्ट किया गया है. ग्राहकों को इसे 5 लाख 46 हज़ार में उपलब्ध कराया जाएगा. यानी कि आप इसे आधी क़ीमत में ख़रीद सकते हैं. इसके अलावा इसे 10,674 रुपए के प्रति महीने के जीरो डाउन पेमेंट पर भी ख़रीदा जा सकता है.

सीधे आधे दाम में घर आये नई चमचमाती नई VERNA, मात्र 5 लाख में हुई उपलब्ध,
RELATED ARTICLES

Most Popular