खबरवाणी
छात्रावास प्रकरण में नया मोड़, छात्रों ने वार्डन के खिलाफ शिकायत वापस लेने का आवेदन दिया
बैतूल। हमलापुर स्थित सीनियर आदिवासी शासकीय कर्मचारी बालक छात्रावास के अधीक्षक के खिलाफ की गई शिकायत मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। छात्रावास के कुछ छात्रों ने जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को आवेदन देकर वार्डन के विरुद्ध की गई शिकायत को वापस लेने की मांग की है।
छात्रों ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि दिनांक 27 जनवरी 2026 को अधीक्षक के विरुद्ध प्रवेश के समय जूनियर छात्रों से राशि लिए जाने संबंधी जो शिकायत की गई थी, वह आपसी गलतफहमी और अपूर्ण जानकारी के कारण की गई थी। छात्रों ने स्पष्ट किया है कि वार्डन द्वारा कोई भी अवैध धनराशि नहीं ली गई और न ही उनका कोई गलत उद्देश्य था।
छात्रों ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि उनके द्वारा की गई शिकायत को निरस्त किया जाए तथा अधीक्षक के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई न की जाए। आवेदन में यह भी कहा गया है कि भविष्य में इस प्रकार की किसी भी गलतफहमी से बचने का प्रयास किया जाएगा। यह आवेदन सी. आदि. शासकीय कर्मचारी बालक छात्रावास हमलापुर बैतूल के समस्त छात्रों की ओर से प्रस्तुत किया गया है।





