Tata Sumo का नया 7 सीटर रॉयल मॉडल मचा रहा तबाही, मात्र 6.3 लाख में मिल रहा 2936 CC का दमदार इंजन,

By
Last updated:
Follow Us

New Tata Sumo 2023: भारत की भरोसेमंद गाड़ी निर्माता कंपनी टाटा जल्द ही अपना नया गाड़ी लांच करने जा रही है जो लोगों के बजट में और परिवार के लिए भरपूर स्पेस के साथ मार्केट में दोबारा आ रही है. हाल ही में लांच हुए महिंद्रा के नए स्कॉर्पियो और बोलेरो को यह नई गाड़ी टक्कर देगी. लेकिन दाम उन सब से कम होगा.

यह भी पढ़े – Simple One Electric Scooter सिंगल चार्ज में देती है 300 Km की रेंज, भारत में डिलीवरी हुई शुरू,

Tata Sumo था भारत का छोटा हाथी,

मात्र 5.45 लाख रुपए से शुरू होने वाला यह टाटा सुमो लंबे समय तक भारतीय मार्केट में छाया रहा. पावरफुल 2936 सीसी के डीजल इंजन के साथ-साथ लगभग 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाला यह गाड़ी सबके पसंद का था. गाड़ियों के लिए बदल रहे दिन प्रतिदिन के नए नियम के अनुसार गाड़ी BS4 तक आई उसके बाद के अपग्रेड में यह गाड़ी चलन से बाहर हो गई थी.

Tata Sumo आ रहा है इसका नया वर्जन,

टाटा मोटर्स अपने पुराने छोटे हाथी को दोबारा से मार्केट में उतारने जा रहा है जो 7 सीटर गाड़ी होगी. नए गाड़ी का नया वर्जन काफी कॉम्पिटेटिव बनाया गया है ताकि अन्य गाड़ियों की तुलना में इसकी भी बिक्री तुलनात्मक रूप से की जा सके. गाड़ी में अत्याधुनिक फीचर के साथ साथ क्रूज कंट्रोल भी दिया हुआ है ताकि लंबी दूरी और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते वक्त चालक को परेशानी कम हो. डिजिटल इंफ़ोटैनमेंट सिस्टम और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट भी मुहैया कराया गया हैं.

यह भी पढ़े – Redmi के इस नए धाकड़ स्मार्टफोन ने लड़कीओ को बनाया अपना दीवाना, 2 दिन तक चलेगी बैटरी,

Tata Sumo की कीमत और माइलेज

टाटा मोटर्स की यह गाड़ी भी डीजल से चलेगी और इसकी कीमत 6.5 लाख रुपए से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक जाएगी. यह गाड़ी ऑन रोड सबसे सस्ती हिमाचल प्रदेश के सोलन में उपलब्ध होगी. यह गाड़ी 2023 के अगस्त से पहले कभी भी लांच होगी.

1 thought on “Tata Sumo का नया 7 सीटर रॉयल मॉडल मचा रहा तबाही, मात्र 6.3 लाख में मिल रहा 2936 CC का दमदार इंजन,”

Leave a Comment