Maruti Brezza SUV: मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) कंपनी की लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसे मारुति विटारा ब्रेजा के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन अब कंपनी ने विटारा और ब्रेजा नाम से दो नई एसयूवी को बाजार में पेश कर दिया है।
कंपनी की Maruti Brezza SUV कद सीएनजी वेरिएंट को अभी हाल ही सम्पन हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था। कंपनी इस साल अपनी तीन नई कार ऑफ-रोडर जिम्नी फाइव-डोर (Maruti Jimmny 5-Door), क्रॉसओवर फ्रोंक्स और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा सीएनजी (Maruti Brezza CNG) को बाजार में उतारने वाली है।
यह भी पढ़े – अब अपने कम बजट में घर लाये ये चमचमाती New Car, ये मिलेंगे धाकड़ फीचर्स
आपको बता दें कि पहली बार साल 2016 में मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) को बाजार में कंपनी ने पेश किया था। यह कार तभी से भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। इसे अपने लुक और परफॉरमेंस के लिए काफी पसंद किया जाता है। कंपनी ने इसे नए अपडेट के साथ पिछले साल ही बाजार में उतारा था।

New Maruti Brezza SUV
इसमें कंपनी ने सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई अन्य प्रीमियम फीचर्स को जोड़ा है। इन फीचर्स के आने के बाद इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है। अगर आप भी कम कीमत में एक बेहतरीन एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
आज इस रिपोर्ट में हम आपको इसे 3 लाख रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदने का तरीका बताएंगे। आपको बता दें कि Maruti Brezza SUV की कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 14.04 लाख रुपये तक जाती है। इसे चार ट्रिम क्रमशः LXi, VXi, ZXi और ZXi+ के साथ बाजार में कंपनी ने लांच किया है। इसमें आपको छह मोनोटोन और तीन डुअल-टोन शेड्स देखने को मिल जाते हैं।

इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में कंपनी 328 लीटर का बूट स्पेस ऑफर करती है। अगर आप इस एसयूवी को 3 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं तो आपको 5 साल के लिए बैंक से 10 प्रतिशत की दर पर लोन मिल सकता है। लोन के मिल जाने के बाद 13,313 रुपये की ईएमआई आपको देनी होती है।

Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://accounts.binance.com/cs/register?ref=S5H7X3LP