New Citreon C3 7 Seater Car ने मचाई तबाही, कम कीमत पर मिल रहे ये जबरदस्त फीचर्स,

By
On:
Follow Us

New Citreon C3 7 Seater Car: देश के एमपीवी सेगमेंट में गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। अभी भारतीय बाजार में मारुति अर्टिगा की लोकप्रियता सबसे अधिक है। ऐसे में अब इस पॉपुलर एमपीवी को टक्कर देने के लिए New Citreon C3 7 Seater Car एमपीवी को देश के मार्केट में लांच करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें की अभी सभी वाहन निर्माता कंपनीयां एमपीवी पर काफी ध्यान दे रही हैं। ऐसे में Citroen भी जल्द ही अपनी नई 7-सीटर एमपीवी को लांच कर सकती है।

यह भी पढ़े – Okaya Faast F4 Electric Scooter पर मिल रहा धमाकेदार ऑफर, ये धांसू फीचर्स कर देंगे हैरान,

काफी लंबी होगी नई 7-सीटर एमपीवी | New Citreon C3 7 Seater Car

कंपनी अपनी New Citreon C3 7 Seater Car को बहुत ही आकर्षक लुक में डिज़ाइन कर रही है। अभी मार्केट में मारुति सुजुकी और टोयोटा प्रमुख रूप से अपनी एमपीवी की बिक्री करती है। ऐसे में Citroen के इस एमपीवी के बाजार में आने से इन्हें कड़ी टक्कर मिलेगी। अभी Citroen भारतीय बाजार में अपनी दो कारें क्रमशः C3 हैचबैक और C5 एयरक्रॉस की बिक्री करती है।

यह भी पढ़े – Iphone को धूल चटाने आ गया Tecno का नया स्मार्टफोन, आकर्षक डिजाइन और फीचर्स दिल चुरा लेंगे

मौजूदा जानकारी के अनुसार कंपनी New Citreon C3 7 Seater Car के आधार पर ही अपनी नई 7-सीटर एमपीवी को डिज़ाइन कर रही है। आपको बता दें कि यह C3 की तुलना में लंबी होगी। हालांकि इसमें आपको 17 इंच की जगह पर 16 इंच के व्हील्स मिलते हैं। इस एमपीवी की लंबाई 4 मीटर से ज्यादा होने वाली है। इसके आर्किटेक्चर को भी अपडेट किया जा रहा है।

कंपनी अपनी इस New Citreon C3 7 Seater Car की तरह ही कई आधुनिक फीचर्स ऑफर कर सकती है। कई रिपोर्ट्स की माने तो अभी कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है। इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। अब देखना होगा कि कंपनी इसे कब तक बाजार में लाती है। आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस एमपीवी में दमदार इंजन देने वाली है। जिसे नई तकनीक के आधार पर तैयार किया जा रहा है। ऐसे में इसमें ज्यादा माइलेज मिलने की भी उम्मीद है। वहीं कंपनी इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध कराएगी।

New Citreon C3 7 Seater Car ने मचाई तबाही, कम कीमत पर मिल रहे ये जबरदस्त फीचर्स,

Leave a Comment