New Bajaj Qute: Bajaj जल्द लांच करेगी सस्ती वाली Nano कार बाइक की कीमत में बाइक से ज्यादा माइलेज, ऑटोमोबाइल मार्केट में इस बार चर्चा है बजाज की क्यूट के बारे में, इस कार को बजाज ने 2018 में लॉन्च कर दिया था लेकिन ये प्राइवेट व्हीकल के तौर पर अभी तक बाजार में नहीं उतरी थी. अब इसे कंपनी प्राइवेट कार के रूप में मार्केट में पेश करने जा रही है। यह Tata Nano के बाद सबसे सस्ती कार मानी जाएगी।
ये भी पढ़े- TVS Apache को टक्कर दे रही Honda SP 160, 1.17 लाख में दमदार परफॉर्मेंस के साथ पैसा वसूल माइलेज
New Bajaj Qute: Engine & Mileage
इसमें आपको 216cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है जो कि 12bhp की अधिकतम पावर जेनेरेट करेगा। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। इसे पेट्रोल के अलावा CNG और LPG में पेश किया जाएगा। इस कार की स्पीड 70 से 80 km/hr होगी। इसके माइलेज की बात करे तो कंपनी का दावा है कि यह कार 36 किमी. प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम होगी।
New Bajaj Qute: Features
New Bajaj Qute मे 4 लोग आसानी से बैठकर सफर कर सकते है। फीचर्स के तौर पर इसमें कम्फर्टेबल सीटिंग के साथ में आपको इसमें AC, एयरबैग, डिस्कब्रेक और पावर स्टीयरिंग भी दी जाएगी। इसके अलावा इसमें स्लाइडिंग विंडो और मैनुअल विंडो दोनों ही मिलेगी।
इस कार का साइज कम होने के कारण इसे न ही थ्री व्हीलर और न ही फोर व्हीलर केटेगरी में रखा गया है। इसमें आपको रूफ भी दी जाती है। इसमें कारों के सभी नियम फॉलो नहीं होते, हालांकि कार के तौर पर लॉन्च करने पर इसमें वही सब नियम फॉलो करने होंगे जो कारों के लिए बने हैं.
New Bajaj Qute: Price
जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में प्राइवेट कार के तौर पर पेश किया गया है। जब भी यह भारत के मार्केट में आएगी तो इसकी कीमत 2.80 लाख से 3 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसे विदेश में क्वाड्रिसाइकल कैटेगरी में रखा गया था।
1 thought on “Bajaj जल्द लांच करेगी सस्ती वाली Nano कार बाइक की कीमत में बाइक से ज्यादा माइलेज”
Comments are closed.