spot_img
HomeAutomobileस्मार्टफोन के बजट में खरीदें New Bajaj Pulsar स्पोर्ट्स बाइक, यहाँ मिल...

स्मार्टफोन के बजट में खरीदें New Bajaj Pulsar स्पोर्ट्स बाइक, यहाँ मिल रहा ये धमाका ऑफर,

New Bajaj Pulsar NS160: देश के टू व्हीलर बाजार में बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) की एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक की काफी लोकप्रियता है। कंपनी की बाइक New Bajaj Pulsar को अपनी आकर्षक स्पोर्टी लुक के लिए काफी पसंद किया जाता है।

यह भी पढ़े – Maruti Grand Vitara की हो रही सेल पर सेल एक दिन में वीके इतने मॉडल, दमदार फीचर्स मचा रहे तबाही,

इस New Bajaj Pulsar ने दमदार इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज उपलब्ध कराती है। कंपनी की इस New Bajaj Pulsar में आपको कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। देश के मार्केट में इस बाइक की शुरुआती कीमत कंपनी ने 1,22,854 रुपये रखी है। ऑन रोड इसकी कीमत लगभग 1,47,242 रुपये पर पहुँच जाती है।

New Bajaj Pulsar Sport Bike Offer

अगर आपका मन भी इस बाइक को खरीदने का कर रहा है। लेकिन कम बजट होने के कारण आप इस बाइक को नहीं खरीद पा रहे हैं तो इस रिपोर्ट में आज हम आपको इस बाइक के पुराने मॉडल के बारे में बताएंगे। आप इसके पुराने मॉडल को बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि पुरानी टू व्हीलर की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट्स पर इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

यह भी पढ़े – Maruti Suzuki Cars: अगले महीने से बढ़ रही मारुति की सभी करो के कीमत, अप्रैल से पहले सस्ते में ख़रीदे ये मॉडल्स,

इस अप्प पर मिल रहा ये धमाका ऑफर,

DROOM वेबसाइट से New Bajaj Pulsar बाइक के 2013 मॉडल को आप बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं। इस बाइक को बहुत ही अच्छी तरह से मेन्टेन किया गया है और इसे ज्यादा चलाया भी नहीं गया है। आप यहाँ से इस New Bajaj Pulsar को 38,300 रुपये में खरीद सकते हैं। इसपर सेलर ने फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध कराया है।

OLX वेबसाइट से बजाज पल्सर एनएस160 (Bajaj Pulsar NS160) बाइक के 2012 मॉडल को आप बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं। इस बाइक को बहुत ही अच्छी तरह से मेन्टेन किया गया है और इसे ज्यादा चलाया भी नहीं गया है। आप यहाँ से इस बाइक को 35,000 रुपये में खरीद सकते हैं। इसपर सेलर ने फाइनेंस सुविधा नहीं उपलब्ध कराया है।

इस बाइक के इंजन की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस बाइक में 160.35 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। यह इंजन 17.2 PS की अधिकतम पावर के साथ ही 14.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें कंपनी 5 स्पीड गियरबॉक्स भी उपलब्ध कराती है।

यह भी पढ़े – Duster Car: डस्टर ने फिर जीता King जैसे लोगो का दिल जल्द मार्केट में दे रही है दस्तक Sports लुक के साथ

RELATED ARTICLES

Most Popular