Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पड़ोसियों ने खोला Sonam का राज, बताया कैसा था पति के साथ व्यवहार

By
On:

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है। इस घटना ने एक बार फिर से सात फेरों और सात वचनों की आड़ में रिश्ते में फरेब को बेनकाब कर दिया है।

मेघालय में हनीमून के दौरान गायब हुए इस जोड़े की कहानी तब और त्रासद हो गई, जब राजा रघुवंशी का शव मेघालय में बरामद हुआ। इस मामले में सोनम रघुवंशी पर गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन उनके पड़ोसी और जानने वाले इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि वह ऐसी हरकत कर सकती हैं।

पड़ोसियों ने सोनम के अच्छे स्वभाव की तारीफ की और कहा कि उन्हें इस बात का गहरा सदमा है।

'मिलनसार थी सोनम रघुवंशी'

सोनम के पड़ोसी सपना सोलंकी ने बताया कि सोनम की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी और वह उस वक्त बहुत खुश नजर आ रही थी। सपना ने कहा, "सोनम का व्यवहार बहुत अच्छा था। शादी में कोई डर या शक की बात नहीं थी। हमें नहीं लगता कि वह ऐसा कुछ कर सकती है।"

वहीं, एक अन्य पड़ोसी ने कहा, "सोनम दीदी का स्वभाव बहुत अच्छा था। सबके साथ दोस्ती रखती थीं। लोग उन्हें प्यार से 'बिट्टी' बुलाते थे। उनके स्वभाव को देखकर लगता था कि वह सिर्फ अच्छे काम ही कर सकती हैं।"

'हमें नहीं था शक'

इलाके के एक अन्य निवासी ने सोनम के इस मामले में शामिल होने की खबर पर दुख जताया। उन्होंने कहा, "सोनम का स्वभाव बहुत अच्छा था। आज यह सुनकर हमें बहुत दुख हुआ, क्योंकि हमने कभी उनके बारे में ऐसा नहीं सोचा था।"

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News