Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Haryanvi Dance: नखरीली अदाओं से सपना चौधरी ने काटा बवाल, मोबाइल फ्लैश से जगमगाया स्टेज।

By
On:

Haryanvi Dance: नखरीली अदाओं से सपना चौधरी ने काटा बवाल, मोबाइल फ्लैश से जगमगाया स्टेज

Haryanvi Dance Video: हरियाण की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के डांस वीडियो (Sapna Choudhary Dance Video) सोशल मीडिया पर आते के साथ ही वायरल हो जाते हैं। इन दिनों सपना का एक गाना यूट्यूब (Youtube) पर ताबड़तोड़ छाया हुआ है। सपना ‘पानी लावे निक्कर निक्कर’ (Panni Lawe Nikkar Nikkar) गाने में मरून कलर का सलवार सूट पहन थिरकती नजर आ रही हैं। गाने में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का देसी अंदाज हमेशा की तरह दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

बता दें कि इस गाने में सपना के बेहतरीन मूव्स देखने को मिल रहे हैं। इस गाने मासूम शर्मा और शीनम ने गाया है। जबकि इस गाने के बोल राजेश सिंघपुरिया ने लिखा है। उनका ये वीडियो देखकर आप खुद को डांस करने से नहीं रोक पाएंगे। सपना डांस देख वहां मौजूद सभी लोग बावरे हुए जा रहे हैं। सपना का स्टेज डांस हर किसी के मोबाइल फ्लैश से जगमगा उठा और हर कोई सपना चौधरी का वीडियो बनाने लगा। इस वीडियो को लोगों बार-बार देखा है, यही वजह है कि वीडियो पर कई हजारों व्यूज आ चुके हैं।

https://youtu.be/toWhryof1og

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News