HometrendingNagriye Nikay Chunav :लोकतंत्र के महापर्व में सबसे पहले किया मतदान 

Nagriye Nikay Chunav :लोकतंत्र के महापर्व में सबसे पहले किया मतदान 

बैतूल{Nagriye Nikay Chunav} – श्रीराम मंदिर, श्री शिव मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी सचिव नवनीत गर्ग एवं बैतूल नगरपालिका की पहली महिला ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग ने आज सबसे पहले जवाहर वार्ड के मतदान केंद्र पर 7.1 बजे मतदान किया। इसके बाद श्री गर्ग और श्रीमती गर्ग हैदराबाद रवाना हो गए।

श्री गर्ग का कहना है कि उनको किसी कार्य से हैदराबाद जाना था, लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान की अहम भूमिका होती है, इसी को लेकर सबसे पहले मतदान किया ओर उसके बाद हैदराबाद रवाना हुए। श्रीमती नेहा गर्ग ने भी मतदान को लेकर कहा कि एक-एक मत कीमती होता है, सभी को मतदान करना चाहिए। मतदान हमारी जिम्मेदारी है, जिससे देश-प्रदेश और स्थानीय विकास होता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular