वीडियो देखने के बाद खाना छोड़ देंगे लोग
Murmure Making Video – देश में स्ट्रीट फ़ूड के शौक़ीन लोगों की कमी नहीं है सभी को बाहर का तला हुआ खाना काफी पसंद होता है। स्ट्रीट फ़ूड में ऐसे तो काफी सारे व्यंजन शामिल होते हैं। लेकिन ऐसा स्वादिस्ट चटाकेदार व्यंजन है भेल जिसे सभी बड़े चाओ से खाते हैं। जिसे मुरमुरे, सेव, प्यीज़, टमाटर, खट्टी-मीठी चटनी, कुछ चटपटे मसाले और नींबू मिलाकर तैयार किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं की आखिर ये मुरमुरे बनकर तैयार कैसे होते हैं। अगर आप इसके तैयार होने का वीडियो देख लेंगे तो शर्तिया इसे खाना छोड़ देंगे।
- ये खबर भी पढ़िए : – Bharat Aata – जाने कितनी कीमत में मिलेगा भारत आटा
मुरमुरे की फैक्ट्री मेकिंग | Murmure Making Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स पहले पैर से चावल को कुचल रहा है. इसके आगे वीडियो को जब आप पूरा देखेंगे तो आपको खुद पता चल जाएगा कि मुरमुरे कितनी गंदगी से तैयार किया जाता है. जिसे देखकर आपका मन खराब हो जाएगा।
वायरल हुआ वीडियो | Murmure Making Video
मुरमुरे की इस फैक्ट्री मेकिंग प्रक्रिया को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर foodie_incarnate नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे 18 जुलाई को शेयर किया गया था। वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया है की शॉकिंग मुरमुरे (पफ्ड राइस) बनाने की प्रक्रिया. भेलपुरी प्रेमी को टैग करिए।
source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Jugaad Wale Auto – सेट किया ऐसा Jugaad की आगे से Auto पीछे से Scorpio और Wagon-R