HometrendingBharat Aata - जाने कितनी कीमत में मिलेगा भारत आटा 

Bharat Aata – जाने कितनी कीमत में मिलेगा भारत आटा 

Bharat Aataकेंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को आटे के वितरण वाहनों (मोबाइल वैन) को हरी झंडी दिखाते हुए देशभर में 27.50 रुपए प्रति किलो की कीमत पर ‘भारत आटा को लॉन्च कर दिया गया है। ये आटा 10 Kg और 30 Kg की पैकिंग में उपलब्ध होगा। 

2 हजार आउटलेट | Bharat Aata 

केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किया गया ये आटा देश के 2 हजार आउटलेट से बेचा जाएगा। इसे नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED), नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF), सफल, मदर डेयरी और अन्य सहकारी संस्थाओं के जरिए बेचा जाएगा।

Credit – Internet

इस वजह से लिया गया फैसला | Bharat Aata 

अगर बात करें ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड आटे की तो इनकी कीमत 30-40 रुपए से लेकर 40-50 रुपए प्रति किलोग्राम तक होती है। और जिस तरह से लगातार गेंहू की कीमतें बढ़ रहीं हैं। ऐसे में अब सरकार ने सस्ते दाम पर आटा बेचने का फैसला किया है।

Source – Internet  
RELATED ARTICLES

Most Popular