Multibagger Stock – इस शेयर में लगा अपर सर्किट, 12 दिन में डबल हो गया पैसा  

By
On:
Follow Us

Multibagger Stock 2033 – नया  साल शुरू होते ही शेयर बाजार में कई बदलाव देखने मिल रहे हैं। इस उतार चढाव के दौर के बीच एक खबर सामने आ रही है जिसमे हम आपको बताएंगे की कैसे एक स्टॉक ने निवेशकों के पैसों को 12 दिन में डबल करके उन्हें मालामाल कर दिया। अगर हम बात करें इस शेयर की तो इसका नाम 3P Land Holdings है। इस शेयर का संबंध रियल स्टेट कंपनी से है जिनका की ये शेयर बताया जा रहा है। 

5 दिनों में देखी गई इतनी तेजी(Multibagger Stock) 

इस कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों को 39.29 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में स्टॉक की कीमतों में 9.90 रुपये से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. 6 जनवरी को कंपनी का स्टॉक 25.20 रुपये के लेवल पर था वहीं, आज मार्केट में ये शेयर 35.10 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

Also Read – Google Phone Mega Discount – Google के इस शानदार फ़ोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी खरीदें कहीं मौका न निकल जाए   

महीने भर में 102 फीसदी चढ़ा स्टॉक(Multibagger Stock)

इसके अलावा अगर पिछले एक महीने का चार्ट देखें तो कंपनी के शेयर में 102.31 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल रहा है. 12 दिसंबर को इस शेयर की कीमत 17.35 रुपये के लेवल पर थी. पिछले एक महीने में शेयर की कीमतों में 17.75 रुपये की तेजी आई है.  

6 महीने में ये रही स्थिति(Multibagger Stock) 

3P Land Holdings के शेयर में पिछले 5 दिनों में 4 बार अपर सर्किट लग चुका है. वहीं, पिछले 6 महीने की बात करें तो इस शेयर में 130.16 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है. 12 जुलाई को कंपनी के शेयर15.25 रुपये के लेवल पर थे. 

Source – Internet

(डिस्‍क्‍लेमर – यहाँ दी गई जानकारी सामन्य शेयर मार्केट परफॉरमेंस पर आधारित है, इसमें किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दी गई है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)

1 thought on “Multibagger Stock – इस शेयर में लगा अपर सर्किट, 12 दिन में डबल हो गया पैसा  ”

Leave a Comment