MPESB MPPEB Results – उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, इस महत्वपूर्ण परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक  

By
On:
Follow Us

MPESB MPPEB ResultsMPPEB प्रदेश का सबसे बड़ा आयोग है जिसके अंतर्गत कई महत्वपूर्ण विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित कराई जाती है। इस समय आयोग द्वारा एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है जहाँ समूह-2 उप समूह-2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।इसके तहत असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफ़िसर, अकाउंटेंट, डिप्टी ऑडिटर एवं अन्य समकक्ष के करीब 73 पद भरे जाएंगे। इसमें वेतन 20 से 80 हजार तक होगा।

ये भी पढ़ें – 28 करोड़ से ज्यादा लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, मिलेगा 2 लाख तक लाभ, जाने नियम   

ऐसे चेक करें रिजल्ट(MPESB MPPEB Results

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की की ऑफिशल वेबसाइट peb.mp.gov.in ओपन करें।
  • होम पेज पर नवीन सूचनाओं के लिए एक पॉप अप ओपन होगा।
  • पॉप अप में ‘परीक्षा परिणाम- समूह-2 उप समूह-2 सहा.लेखा अधिकारी, लेखापाल, उप अंकेक्षक एवं समकक्ष
  • पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022′ लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आप रिजल्ट वाले पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यदि पॉप अप ओपन नहीं होता तो सबसे ऊपर ग्रे स्ट्रिप में परिणाम ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऐसे भी कर सकते है चेक
  • यहां ENTRANCE TEST के नीचे RECRUITMENT TEST की टेबल में Group-2 (Sub Group -2) Asstt. Accountant Officer, Accountant, Deputy Auditor and other equivalent direct and backlog post Combined Recruitment Test – 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • आप डायरेक्ट रिजल्ट वाले पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • अपना एप्लीकेशन नंबर अथवा रोल नंबर दर्ज करें।
  • डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।कैप्चर क्वेश्चन का आंसर भरें।
  • सर्च बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपके सामने है।

MPESB MPPEB Results

http://peb.mp.gov.in/results/RESULT_22/Group2_SG2_Account_Officer_RES22/default_Results.htm

Source – Internet 

Leave a Comment