MP Patwari Cutoff – जारी हुआ पटवारी परीक्षा का कटऑफ, अन्य पिछड़ा वर्ग को इतने नंबर में मिलेगी नौकरी   

By
On:
Follow Us

MP Patwari Cutoffप्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा एक अच्छा सुनेहरा अवसर बन कर के सामने आया है जिसमे प्रदेश के लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किए और परीक्षा भी दी। प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा 15 मार्च से शुरू हो चुकी है। और अब कुछ दिन और चलने वाली है ऐसे में सभी को पटवारी परीक्षा के कटऑफ के बारे में जानने की बड़ी उत्सुकता है जिससे की उन्हें सरकारी नौकरी पाने का अवसर मिल सके।

ये परीक्षा 27 अप्रैल तक पूर्ण हो जाएगी। परीक्षा के पूर्ण होते ही एमपी पटवारी के लिए भर्ती चालू हो जाएगी ऐसे में हम आपको OBC यानी कि अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए एमपी पटवारी का कट ऑफ के बारे में बताने जा रहे है। 

इस वर्ष ज्यादा रहेगा कटऑफ | MP Patwari Cutoff 

जैसा कि आप सब जानते हैं कि हमारे देश में हर क्षेत्र में वर्ग के अनुसार नौकरी प्रदान की जाती है तो इस बार एमपी पटवारी के लिए सभी वर्गों के छात्रों ने आवेदन किया था और हम आपको बताएंगे कि एमपी पटवारी के लिए ओबीसी के छात्रों को कितने नंबर लाने पड़ेंगे कि वह इस लिस्ट से ऊपर हो जाएं।

इस वर्ष एमपी पटवारी के लिए बहुत सालों बाद नौकरी निकली थी इसलिए लाखों की संख्या में विद्यार्थियों ने एमपी पटवारी के लिए परीक्षाएं दी थी इसलिए इस बार लिस्ट थोड़ी ऊपर निकलेगी इसलिए आपको यह जानना आवश्यक है कि आपके वर्ग के लिए एमपी पटवारी की लिस्ट कितने नंबर से निकलेगी।

OBC केटेगरी कटऑफ | MP Patwari Cutoff 

एमपी पटवारी की लिस्ट हमेशा category-wise निकलती है इस बार ओबीसी के लिए एमपी पटवारी की कट ऑफ लिस्ट 140 से 150 के बीच में रहेगी यह कट ऑफ बिल्कुल अनुमानित है |

लेकिन अभी के समय को देखते हुए और एग्जाम के पैटर्न को देखते हुए यह अनुमानित की गई हुई एमपी पटवारी की ओबीसी छात्रों के लिए कटऑफ बिल्कुल सही बैठेगी क्योंकि यह लिस्ट बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट के मुताबिक भी सही है कि शायद ओबीसी के लिए 140 से 150 नंबरों पर लिस्ट निकलेगी अगर आपके भी इसके बीच में नंबर हैं और आप ओबीसी वर्ग में आते हैं तो आपका एमपी पटवारी के लिए भर्ती हो जाएगा।

Source – Internet 

Leave a Comment