जल्द होगी चयनित पटवारियों की नियुक्ति
Patwari Bharti – भोपाल – पटवारी की परीक्षा में हुई धांधली को लेकर खूब हडक़म्प मचा हुआ था लेकिन इस परीक्षा को जांच आयोग ने क्लीन चिट दे दी है। क्लीन चिट मिलते ही मध्यप्रदेश सरकार अब चयनित पटवारियों को जल्द नियुक्ति देगी। इसके साथ ही ग्रुप 2 और सब ग्रुप 4 के परिणाम भी जल्द घोषित होंगे।
नवंबर 2022 में, पटवारी(MP Patwari Bharti) सहित ग्रेड-3 के 9200 पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने अधिसूचना जारी किया था। 15 मार्च से 26 अप्रैल तक, 78 परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं आयोजित की गईं, जिसमें 12 लाख 7963 उम्मीदवार शामिल हुए थे। 30 जून 2023 को परिणाम घोषित हुआ, जिसमें 8617 पदों के लिए मेरिट सूची जारी की गई। हालांकि, बाकी पदों के परिणाम आगे रोके गए।
- ये खबर भी पढ़िए : – MP News – रोटी बनाते सूचना मिली मैं हो गई राज्यसभा उम्मीदवार – माया
कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित ग्रुप-2, सब ग्रुप-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति संबंधी कार्यवाही के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संबंधित विभागों को दिए गए हैं।@GADdeptmp#JansamparkMP pic.twitter.com/eJ86nbOaDJ
— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 15, 2024
परीक्षा के दौरान, ग्वालियर के एक ही सेंटर, एनआरआई कॉलेज से टॉप स्कोररों का सामना हुआ, जिससे धांधली के आरोप उठे। लाखों छात्रों ने राज्य के शहरों में सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज उठाई। विधानसभा चुनाव से पहले, युवाओं की नाराजगी को देखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 13 जुलाई 2023 को परीक्षा(MP Patwari Bharti) की जांच के आदेश दिए।
19 जुलाई 2023 को, जस्टिस राजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में, एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया। आयोग को 31 अगस्त तक की जांच के लिए समय दिया गया, लेकिन जांच के कार्यकाल को 31 अक्टूबर और फिर 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया। नई सरकार ने कार्यकाल को 31 जनवरी तक फिर से बढ़ा दिया।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – MP Nursing College – 65 नर्सिंग कालेजों की मान्यता पर खतरा