MP News: मध्यप्रदेश के हर घर में लगेंगे स्मार्ट मीटर! अब मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज . मध्य प्रदेश के भोपाल सहित 10 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. जल्द ही आपका बिजली मीटर मोबाइल से जुड़ जाएगा, जिससे आप घर या दुकान में बिजली खपत और बिल संबंधी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे. अब आप मोबाइल पर ही ये जान सकेंगे कि इस महीने कितनी बिजली खर्च हुई है और कितना बिल आएगा. इसके अलावा आप अपने स्मार्ट मीटर को मोबाइल रिचार्ज की तरह रिचार्ज भी कर सकेंगे.
ये भी पढ़े- दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियों ने भोजपुरी गाने पर किया जबरदस्त डांस! वीडियो हो रहा तेजी से वायरल
MP News: केंद्र सरकार की RDSS योजना
केंद्र सरकार की RDSS (रीवामप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) योजना के तहत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अब स्मार्ट मीटर लगाने की पहल कर रही है. इस योजना के तहत कंपनी को कुल 41 लाख 35 हजार 791 स्मार्ट मीटर लगाने की स्वीकृति मिल गई है.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि श्रेणी को छोड़कर सभी उपभोक्ताओं के पुराने मीटरों को स्मार्ट मीटर से बदलना है. स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को बिजली खपत के बारे में सटीक जानकारी प्रदान करेंगे और बिजली चोरी की समस्या पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा.
MP News: परियोजना का पहला चरण
स्मार्ट मीटर परियोजना के पहले चरण में कुल 9 लाख 77 हजार 48 बिजली उपभोक्ताओं, 9 हजार 477 बिजली सब-स्टेशन, फीडरों और 1 लाख 55 हजार 515 वितरण ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. यह कार्य मुख्य रूप से भोपाल, सीहोर, विदिशा, नरसिंहपुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, गुना और शिवपुरी जिलों में किया जाएगा.
MP News: भोपाल सर्कल से शुरू होगी परियोजना
इस परियोजना को भोपाल शहर सर्कल से शुरू किया जा रहा है, जहां कुल 2 लाख 8 हजार 128 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. एमपीपीएल (मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड) का लक्ष्य 13 अक्टूबर, 2024 तक कम से कम 57 हजार 102 स्मार्ट मीटर लगाने का है. इसके बाद हर महीने कम से कम 54 हजार 247 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे और 13 अक्टूबर, 2026 तक कुल 11 लाख 42 हजार 40 स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे.
MP News: स्मार्ट मीटर के लाभ
- स्मार्ट मीटर से बिजली वितरण को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाया जा सकता है.
- उपभोक्ताओं को वास्तविक समय में बिजली खपत की जानकारी मिल सकेगी, जिससे उन्हें अपने बिजली खर्च को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.
- बिजली खपत से संबंधित शेष राशि की दैनिक जानकारी अब मोबाइल ऐप और पोर्टल पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगी. इससे उपभोक्ता किसी भी समय अपनी दैनिक बिजली खपत और शेष राशि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
- स्मार्ट मीटर में शेष राशि खत्म हो जाने के बाद भी उपभोक्ताओं को अगले 3 दिनों तक बिना बिजली कटौती के रिचार्ज की सुविधा मिल सकेगी.
- साथ ही, बिजली चोरी की समस्या पर भी प्रभावी ढंग से नियंत्रण किया जा सकेगा.
- RDSS योजना के तहत स्मार्ट मीटर लगाने से विद्युत वितरण प्रणाली में सुधार होगा और उपभोक्ताओं को अधिक सुविधाएं मिलेंगी. इस योजना के सफल कार्यान्वयन से विद्युत वितरण में पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ावा मिलेगा, जिसका लाभ सभी को होगा.