Mahakumbh: वसंत पंचमी पर हुआ अमृत स्नान, गजब रही व्‍यवस्‍था

By
On:
Follow Us

Mahakumbh 2025 वसंत पंचमी पर संगम में अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू हो गया है. प्रशासन का अनुमान है कि सोमवार को लगभग पांच करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे. हेलीकॉप्टर से लगातार भीड़ पर नजर रखी जा रही है. साथ ही पुष्प वर्षा भी की जा रही है. करोड़ों की संख्या में आम श्रद्धालु भी अमृत स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. प्रातकाल से ही संगम जाने वाले हर मार्ग पर तो आस्था का वेग प्रवाहमान है. बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि हम सभी ने बहुत अच्छा स्नान किया. हम चाहते हैं कि आम जनता को भी अच्छा स्नान मिले. अब हम छह साल बाद अर्धकुंभ पर मिलेंगे. मैं लोगों से अनुरोध करूंगा कि जहां भी गंगा मिले, पवित्र स्नान करें. जो कुछ हुआ (29 जनवरी को) उसका हमें भी दुख है, लेकिन आज मेला प्रशासन ने बेहतरीन व्यवस्था की है.

व्यवस्था को संभालने के लिए 12 जिलों के डीएम 15 आइएएस और 85 पीसीएस अफसर को ड्यूटी में लगाया गया है. वसंत पंचमी के अवसर पर प्रयागराज में जारी महाकुंभ में आज तीसरा अमृत स्नान है. मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ के बाद इस बार व्यवस्था में कोई कमी नहीं है. अमृत स्नान की शुरुआत में अखाड़ों ने बारी-बारी से स्नान किया. स्नान के बाद संतों ने व्यवस्था को लेकर तारीफ की. एक नागा साधु ने कहा, आज की व्यवस्थाएं पिछले दो अमृत स्नानों से बेहतर थीं. आज का स्नान हम संतों के लिए सबसे बड़ा स्नान था. अमृत स्नान के बाद पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के स्वामी भावेंद्र गिरि ने कहा, मैं वसंत पंचमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं. तीन नदियों का पवित्र संगम है – गंगा, यमुना और सरस्वती… मैंने विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की. किन्नर अखारा की आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा, हम सभी इस शुभ दिन पर बहुत खुश हैं. किन्नर अखाड़ा हमेशा से एकजुट था और हम एकजुट रहेंगे.

निरंजन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि निरंजनी अखाड़े ने पवित्र स्नान किया और अपने देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की. हमने मां गंगा, सूर्य भगवान से प्रार्थना की. हमने विश्व की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. हमने 29 जनवरी को अच्छा स्नान किया. सभी 13 अखाड़ों ने स्नान किया.