MP News – 22 जनवरी को समूचे प्रदेश में रहेगा ड्राई डे सीएम डॉ मोहन यादव ने की घोषणा 

By
On:
Follow Us

नहीं खुलेगी एक भी शराब दुकान 

MP Newsमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस, यानी 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे की घोषणा की है। सीएम डॉ. यादव ने इस दिन के लिए विशेष निर्देश दिए हैं कि पूरे प्रदेश में कोई भी शराब दुकान 22 जनवरी को नहीं खुलेगी, अर्थात इस दिन प्रदेशभर की सभी वाइन शॉप बंद रहेंगी।

प्रदेश भर में होंगे बड़े आयोजन | MP News 

22 जनवरी को मध्यप्रदेश में कई बड़े आयोजन होने वाले हैं, और पूरे प्रदेश में इस विशेष दिन के लिए विशेष आयोजनों की व्यवस्था की गई है। साथ ही, 22 जनवरी को सभी सरकारी इमारतों पर लाइटिंग की जाएगी, जैसे कि भोपाल में वल्लभ भवन, सतपुड़ा भवन, और प्रदेश के सभी प्रमुख सरकारी दफ्तरों पर। 

छुट्टी की भी हो सकती है घोषणा | MP News 

इसके अलावा, प्रदेश सरकार भी अन्य राज्यों की तरह 22 जनवरी को सामूहिक अवकाश की घोषणा कर सकती है। अवकाश की घोषणा के लिए, सामान्य प्रशासन विभाग ने फाइल को मुख्य सचिव वीरा राणा के पास भेजी है, और उनकी सहमति प्राप्त होते ही सामूहिक अवकाश की घोषणा की जाएगी।