Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP Election – भैंसदेही सीट पर भाजपा के डैमेज कंट्रोल पर लगा प्रश्र चिन्ह

By
Last updated:

दो बागियों को मनाने में अभी तक नहीं मिली सफलता

MP Electionबैतूल जिले में भैंसदेही विधानसभा सीट ऐसी एकमात्र सीट है जहां एक ही परिवार की तीन पीढ़ी को लगातार भाजपा (जनसंघ और जनता पार्टी) ने निरंतर चुनाव लडऩे का अवसर प्रदान किया है। पहले दादा दद्दू सिंह उसके पिता केसर सिंह और अब छटवीं बार पुत्र महेंद्र सिंह चौहान फिर से 2023 में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी है।

अगस्त 2023 में ही भाजपा की प्रथम सूची में उम्मीदवार घोषित होने के बाद से ही भाजपा के असंतुष्ट और क्षेत्र के अन्य दावेदार अंत तक इस कयास में रहे कि उम्मीदवार में बदलाव होगा और इसी आशा में भाजपा के दो प्रमुख दावेदारों ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है। कल नाम वापसी का अंतिम दिन है। राजनैतिक समीक्षकों की इस बात पर नजर है कि क्या भाजपा इस सीट पर डैमेज कंट्रोल कल इन बागियों को मना लेती है या ये चुनाव मैदान में डटे रहेंगे।

नौकरी छोडक़र कूद गए मैदान में | MP Election

इटारसी में जीएसटी अधिकारी के रूप में पदस्थ हेमराज बारस्कर ने इस आशा में नौकरी छोड़ दी थी कि उन्हें भाजपा भैंसदेही सीट से अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाएगी। लेकिन नामांकन की तारीख तक प्रत्याशी में बदलाव ना होता देख श्री बारस्कर ने भी नामांकन भर दिया है। कल नाम वापसी का अंतिम दिन है।

सभी की नजर श्री बारस्कर की गतिविधियों के ऊपर है कि वे भाजपा के प्रमुख नेताओं की बात मानकर अपना नामांकन वापस लेते हैं या मैदान में डटे रहते हैं। वैसे श्री बारस्कर ने पिछले कुछ समय से क्षेत्र में जनसंपर्क और अन्य माध्यमों से अपनी सक्रियता बढ़ाई थी लेकिन बताया जा रहा है कि भाजपा के सर्वे में उनकी स्थिति उतनी मजबूत नहीं बताई जा रही थी कि सीट निकाल सकें।

डॉ. महेंद्र सिंह ने भी भरा है नामांकन

बैतूल में चौहान चिकित्सालय के संचालक डॉ. महेंद्र सिंह चौहान भैंसदेही के पुराने राजनैतिक परिवार से जुड़े हुए इनके पिता स्व. काल्यासिंह चौहान 1967 के उपचुनाव में विधायक निर्वाचित हुए थे। वहीं 1972 में कांग्रेस की टिकट पर श्री चौहान पुन: विधायक बने। इसके बाद इनके परिवार में कोई अन्य व्यक्ति सक्रिय राजनीति में दिखाई नहीं दिया।

अब लंबे समय के उपरांत उनके पुत्र डॉ. महेंद्र सिंह चौहान भाजपा की राजनीति में काम कर रहे हैं। और उन्हें भी इस सीट से भाजपा उम्मीदवार बनाने का विश्वास था। लेकिन हम नाम महेंद्र सिंह चौहान को टिकट दे दी गई और डॉ. चौहान ने नामांकन जमा कर दिया। कल का सभी को इंतजार है कि क्या डॉ. चौहान बागी बने रहेंगे या पुन: अपने मातृ दल में सक्रिय रहेंगे।

कोरकू समाज से 6 नामांकन | MP Election

भैंसदेही विधानसभा में सर्वाधिक संख्या में गोंड समुदाय और कोरकू समुदाय के लोग निवास करते हैं। भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान कोरकू समुदाय के हैं और उनके सहित इसी समुदाय के 6 नामांकन दाखिल हुए हैं जिनमें डॉ. महेंद्र सिंह चौहान, हेमराज बारस्कर, चैतराम कास्देकर, करण सखाराम चढ़ोकार और राहुल चौहान शामिल है।

इनका कहना…

सबको मना लिया जाएगा, परिवार का मामला है कोई भी बाहर नहीं जाएगा।

आदित्य बबला शुक्ला, जिला भाजपा अध्यक्ष
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News