Azgar Ka Video – नेवले के परिवार ने अकेले अजगर सांप का किया बुरा हाल 

By
On:
Follow Us

नेवले का शिकार करना अजगर को पड़ गया भारी 

Azgar Ka Videoदुश्मनी इंसानों में हो या फिर जानवरों में हो सभी एक जैसे होते हैं। कई जानवरों के दुश्मनी के चर्चे भी काफी मशहूर है  जैसे की सांप और नेवला। असल में ये दोनों ही जानवर एक दूसरे को एक आँख नहीं भाते हैं। यही कारण है की अक्सर सोशल मीडिया पर सांप और नेवले से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक अकेले अजगर सांप को कई सारे नेवले घेरे हुए हैं। सांप की गलती पर इतनी सी थी की उसने नेवलों के झुंड में से एक को अपना शिकार बना लिया था। 

अजगर खुद बना शिकार | Azgar Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक विशालकाय अजगर ने शिकार करने की मंशा से नेवले के झुंड में से एक खींच लेना चाहा. उसने जैसे ही ऐसा किया नेवलों का पूरा झुंड ही उसके पीछे पड़ गया. सबने मिलकर उस पर अटैक कर दिया. जिसको जहां मौका मिला उसने वहीं से उसे नोंचना शुरू कर दिया. इस दौरान अजगर की ऐसी हालत हुई वो मौके पर ही कराहने लगा. उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि वौ कैसे अपनी जान बचाए।

वायरल हो रहा है वीडियो | Azgar Ka Video 

अजगर और नेवले से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर bestialnature नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।  इस वीडियो को लाखों की संख्या में व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही हमेशा की तरह नेटिजन्स कॉमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे हैं। 

Source – Internet