HometrendingMasoom ne piya diesel : डीजल पीने से बिगड़ी मासूम की हालत

Masoom ne piya diesel : डीजल पीने से बिगड़ी मासूम की हालत

बैतूल(Masoom ne piya diesel) – एक मासूम बालिका ने गिलास में डीजल पी लिया जिससे उसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के अनुसार श्रेया यदुवंशी पिता बबलू यदुवंशी उम्र डेढ़ वर्ष निवासी निम्बोटी ने आज घर में गिलास में रखा हुआ डीजल पी लिया।

इसकी जानकारी परिजनों को लगते ही उन्होंने बच्ची को बोरदेही स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे और भर्ती कराया था परंतु बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा बच्ची का उपचार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular