Maruti WAGONR का 7 सीटर वर्जन हुआ लांच, ज्यादा स्पेस और दमदार फीचर्स ने उड़ाई सारी कंपनी की नींद

Maruti WAGONR का 7 seater वर्जन हुआ लांच, ज्यादा स्पेस और दमदार फीचर्स ने उड़ाई Ertiga की नींद, मारुती सुजुकी इंडिया अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार वैगनआर का बड़ा वर्जन लांच कर सकती है। मारुती कंपनी का यह 7-सीटर मॉडल हो सकता है। मारुती Maruti WAGONR का 7-सीटर मॉडल को कंपनी भारत में जल्द लांच करने जा रही है। मारुती वैगन आर में नए स्मार्ट फीचर्स दिए जा सकते है।

Maruti Suzuki WagonR Launch

नई Maruti WAGONR 7-सीटर के टेस्टिंग मॉडल की 5-सीटर वैगनआर से तुलना करने पर यह ज्यादा लंबी देखने को मिलती है। Maruti WAGONR की लंबाई 5-सीटर मॉडल से 100 mm तक ज्यादा हो सकती है। WagonR कार की कुल लंबाई 4-मीटर से छोटी ही रह सकती है। कार की लंबाई बढ़ने से इसमें तीसरी लाइन की सीट लगाई जा सकती है, जो बच्चों के लिए बेहतर रहेंगी। मारुती सुजुकी की WagonR सबसे बेस्ट कार बन गई है।

Maruti Suzuki WagonR का स्टाइलिश लुक और फीचर्स

मारुती सुजुकी 5-सीटर वैगन आर की तुलना में 7-सीटर WagonR का लुक और भी स्टाइल अलग हो सकता है। मारुती सुजुकी 7-सीटर WagonR का सामने से लुक में भी बदलाव किया गया है। इसमें फ्रंट बंपर, ग्रिल, हेडलैंप, रियर बंपर और टैललैंप के डिजाइन अलग हो सकते हैं। मारुती सुजुकी 7-सीटर वैगनआर में बॉडी पैनल्स, डैशबोर्ड, फ्रंट सीट्स और कैबिन का लुक भी 5-सीटर वैगनआर जैसा ही हो सकता है। मारुती Suzuki 7-सीटर wagonR में शानदार अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते है।

यह भी पढ़े – iQoo 11 5G launch – भारत में लॉन्च हुआ ये तगड़ा फ़ोन, जाने कीमत और सब कुछ  

Maruti Suzuki WagonR का दमदार इंजन

Maruti Suzuki 7-सीटर वैगनआर में 1.2 लीटर की क्षमता के 4 सिलेंडर देखने को मिल जाते है। जिससे 82 Bhp की पॉवर और 113 Nm का टार्क जेनरेट का सपोर्ट दिया जाता है। जिसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ देखने को मिल जाती है। इस 7-सीटर वैगनआर कार को हाईब्रिड और ईवी पावरट्रेन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। Maruti WAGONR 7 seater में दमदार माइलेज देखने को मिल जाता है।

जानिए Maruti WAGONR के इस नए वैरिएंट की कीमत क्या होगी

मारुती सुजुकी कंपनी ने 7-सीटर वैगनआर की एक्स शौरूम शुरुआती कीमत 5.2 लाख रुपए रखी गई है। मारुती 7-सीटर वैगनआर के टॉप की 6.5 लाख और R CNG की कीमत 6.3 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।

Maruti WAGONR का 7 सीटर वर्जन हुआ लांच, ज्यादा स्पेस और दमदार फीचर्स ने उड़ाई सारी कंपनी की नींद

Leave a Comment