HomeAutomobilemaruti Wagonr : मारुती की wagonr अब देगी ertiga को बराबरी की...

maruti Wagonr : मारुती की wagonr अब देगी ertiga को बराबरी की टक्कर।

maruti Wagonr : देश की सबसे लोकप्रिय मारुति वैगन अब 7 सीटर में ईको और अर्टिगा को टक्कर देगी, देखें इसका लुक और फीचर्स। कम कीमत में घर लाएं कई खूबियों वाली मारुति सुजुकी की 7 सीटर वैगन आर। मारुति की बेहद लोकप्रिय वैगनआर पहले से कहीं ज्यादा बड़ी होने वाली है। क्योंकि अब मारुति 7 सीटर Suzuki Wagon-R कार लॉन्च करने वाली है. हालिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही ग्राहकों को तोहफा दे सकती है। अब मारुति सुजुकी 7 सीटर सुजुकी वैगन-आर कार लॉन्च करने वाली है।

देश की सबसे प्रिये कार अभ मिलेगी 7 सीटर के साथ

कंपनी के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक कार हैं, जिसके चलते मारुति की बाजार में अच्छी पकड़ है। देश में सबसे लोकप्रिय मारुति वैगन आर पहले से कहीं ज्यादा बड़ी होने वाली है। क्योंकि अब मारुति 7 सीटर Suzuki Wagon R (Maruti Suzuki Wagon R 7 Seater) कार लॉन्च करने वाली है। वैगन-आर के नए मॉडल की तस्वीर इंटरनेट पर मौजूद है। लोगों की माने तो रास्ते में टेस्टिंग के लिए जाते वक्त लोगों ने इस कार की तस्वीरें क्लिक कर इसे वायरल कर दिया.

नई वैगन आर की कार रेगुलर वैगन आर कार से थोड़ी लंबी है।

नई वैगन आर की कार रेगुलर वैगन आर कार से थोड़ी लंबी है। इसी वजह से इसमें 7 सीट की सुविधा और भरपूर जगह दी गई है। इस कार के लुक में भी काफी हद तक बदलाव किया गया है। पिछले साल मारुति सुजुकी ने कहा था कि वह 7 सीटर कार लाने जा रही है, लेकिन बाद में कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। बताया जा रहा है कि Suzuki Wagon-R 7 सीटर में पहले के मुकाबले काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।

पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध होगी

नई वैगन आर सेवन सीटर में पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन का भी विकल्प मिल सकता है। इसमें अगर डीजल इंजन दिया जाता है तो यह ओएस लीटर सिलेंडर होगा, जो इससे पहले सेलेरियो में इस्तेमाल किया जा चुका है। जबकि पेट्रोल इंजन अर्टिगा का हो सकता है।

मौजूदा मारुति वैगन आर के नए फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ज्यादा पावरफुल इंजन का इस्तेमाल कर रही है। इसके अलावा इसमें 12 से ज्यादा दमदार सेफ्टी फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं, जो इस कार को मौजूदा मॉडल से काफी बेहतर बनाते हैं।

यह भी पड़े : SSC Recruitment: SSC में निकाली 4500 पदों पर भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन, मिलेगी तगड़ी सैलरी

RELATED ARTICLES

Most Popular