Maruti SUV Fronx – कंपनी ने अपनी शानदार SUV से उठाया पर्दा, Alto K10 के इंजन पर हुई तैयार

By
On:
Follow Us

Maruti SUV Fronxइन दिनों चारों ओर ऑटो एक्सपो की ही चर्चाओं का दौर चल रहा है जहाँ  अलग अलग कंपनियां अलग अलग  सेगमेंट की गाड़ियां लांच कर रहीं हैं। तो वहीं एक ओर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

इस तगड़े कॉम्पिटिशन की दौड़ में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी कैसे पीछे रह सकती थी। Maruti ने भी अपनी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की गाडी से पर्दा हटा लिया है। मारुति ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री लेवल की कारों के इंजन पर ही एक एसयूवी बना दी है। 

इस SUV के बारे में आपको ये जानकर हैरानी होगी की ये गाड़ी साइज और परफॉर्मेंस में उसकी सबसे सफल एसयूवी ब्रेजा के बराबर है। इस SUV से पर्दा हटने के बाद बड़ी बड़ी कार निर्माता कंपनियां जैसे हुंडई , टाटा मोटर्स और महिंद्रा परेशान होती दिख रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस गाडी की बुकिंग शुरू हो चुकी है। 

Also Read – Pomegranate Peel Benefit – दानों जितना ही गुणकारी है इस फल का छिलका, जाने फायदे  

इसका SUV का नाम Fronx रखा गया है।  इसे कंपनी की सबसे सफल हैचबैक कार बलेनो के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. कंपनी का टार्गेट एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी में अपनी पकड़ मजबूत करना है. कंपनी इस एसयूवी के जरिए उन कस्टमर्स को टारगेट कर रही है जो कम बजट में ब्रेजा जैसी एसयूवी लेना चाहते हैं. इसे कंपनी की प्रीमियम डिलरशिप नेक्सा के जरिए बेचा जाएगा.

इस्तेमाल हुआ Alto K10 का इंजन! | Maruti SUV Fronx

मारुति Fronx में दो तरह के इंजन का विकल्प दे रही है. पहला वैरिएंट 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन का है. यह 90 हॉर्सपावर की क्षमता के साथ 113Nm का टॉर्क देती है|

दूसरा वैरिएंट 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का है. इसमें 100 हॉर्सपावर की क्षमता के साथ 147.6Nm का टार्क मिलता है. मारुति की सबसे लोकप्रिय कारों Alto K10, Celerio, Wagon r और Espresso में भी 1.0 लीटर का इंजन है। 

Also Read – Maruti Alto K10 CNG – 33km माइलेज वाली ये शानदार कार सिर्फ 40,000 देकर ले आएं घर    

ब्रेजा का इंजन

मारुति की सबसे लोकप्रिय एसयूवी ब्रेजा में 1.5 लीटर का इंजन है. इसमें 103 हॉर्स पावर की क्षमता और 137Nm का टॉर्क है. कंपनी इस एसयूवी का सीएनजी मॉडल भी लाने वाली है. अभी हाल ही में ऑटो एक्सपो में सीएनजी वैरिएंट शोकेस किया गया था। 

साइज में ब्रेजा को टक्कर | Maruti SUV Fronx

आम भारतीय कस्टमर के लिए किसी भी कार या एसयूवी की साइज काफी मायने रखती है. इस मामले में Fronx अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को जबर्दस्त टक्कर दे रही है. Fronx और ब्रेजा दोनों 4 मीटर से छोटी एसयूवी है. इस साइज की कारों पर सरकार की तरफ से टैक्स में कई तरह की रियायतें मिलती हैं. इस कारण इनकी कीमत कम रखने में सहूलियत होती है|

Fronx की लंबाई 3995mm,चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है. व्हीलबेस 2520mm है. ब्रेजा की लंबाई भी इतनी ही है. वह चौड़ाई में मामूली 25mm ज्यादा है. हालांकि ऊंचाई में ब्रेजा, Fronx से 135mm ज्यादा है. लेकिन व्हीलबेस के मामले में ब्रेजा, Fronx से उन्नीस है. दोनों के ग्राउंड क्लियरेंस में मामूली 8mm का अंतर है. Fronx का ग्राउंड क्लियरेंस 190mm है.

Also Read – MP Wheat Registration – प्रदेश के किसानों के लिए काम की खबर, गेहूं बेचने के लिए शुरू होगा रजिस्ट्रेशन  

ये हो सकती है कीमत | Maruti SUV Fronx

मारुति ने अभी तक Fronx की कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालांकि इसकी बूकिंग शुरू हो गई है. आप 11000 रुपये से इसे बुक कर सकते हैं. मार्च-अप्रैल से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी. बाजार के जानकार इसकी कीमत 8 से 11 लाख के बीच रहने की उम्मीद जता रहे हैं. ब्रेजा की कीमत 8 से 14 लाख के बीच है.

Source – Internet 

Leave a Comment