Indian Railways Vaishno Devi – वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुसखबरी, शुरू हुई ये सुविधा  

By
On:
Follow Us

Indian Railways Vaishno Deviमाँ के धाम दर्शन को जाने की इक्षा हर किसी की होती है। ऐसे में सभी इंतजार करते हैं की कब माँ का बुलावा आए और वो दर्शन को जाए। अब ऐसे में अगर आप भी वैष्णो देवी(Vaishno Devi) जाने का मन बना रहे तो यहाँ आपके लिए एक खुशखबरी है।

यहाँ इंडियन रेलवे(Indian Railway) ने वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खास सुविधा शुरू की है। इस सुविधा में आपको सिर्फ 3500 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें आपको रहने खाने से लेकर आने-जाने तक की सुविधा मिलेगा। 

ये है पैकेज 

  •  पैकेज का नाम – श्री शक्ति फुल डे दर्शन (Shri Shakti Full Day Darshan)
  •  डेस्टिनेशन कवर्ड – कटरा 
  •  ट्रैवलिंग मोड – ट्रेन
  •  जाने का समय और स्टेशन – NDLS/ 19:05 बजे
  •  क्लास – थर्ड एसी
  •  मील – एक ब्रेकफास्ट 
  •  रहने के लिए – IRCTC का गेस्ट हाउस मिलेगा

Also Read – Maruti Alto K10 CNG – 33km माइलेज वाली ये शानदार कार सिर्फ 40,000 देकर ले आएं घर    

इतने खर्च में हो जाएगा काम 

इस पैकेज के खर्च की बात की जाए तो कंफर्ट क्लास के लिए 3515 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. इसके साथ ही बच्चों का किराया भी 3515 रुपये प्रति चिल्ड्रन जाएगा. इस पैकेज में रेलवे की तरफ से आपको श्री शक्ति एक्स्प्रेस से सफर करना होगा. 

ऑफिशियल लिंक पर करें चेक  

इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDR04 पर विजिट कर सकते हैं. 

तीन दिन का टूर 

आपको पहले दिन दिल्ली से कटरा ट्रेन से जाना होगा. अगले दिन आप सुबह कटरा पहुंच कर माता के दर्शन करेंगे और तीसरे दिन आपको वापस आना होगा. 

Also Read – MP Wheat Registration – प्रदेश के किसानों के लिए काम की खबर, गेहूं बेचने के लिए शुरू होगा रजिस्ट्रेशन  

पैकेज में मिलेगा ये 

  •  आपको थर्ड एसी में ट्रेन से सफर करने का मौका मिलेगा.
  •  ब्रेकफास्ट की सुविधा मिलेगी. 
  •  लॉकर की सुविधा मिलेगी.
  •  आराम करने के लिए आईआरसीटीसी गेस्ट हाउस मिलेगा.
  •  नहाने और आराम के लिए भी गेस्ट हाउस में मिलेगा
Source – Internet 

Leave a Comment