लगता है ज्यादा ही जल्दी में था ड्राइवर
Maruti Alto – कहते हैं की जल्दी का काम शैतान का होता है और अक्सर लोग जल्दबाजी में अपना काम ख़राब कर लेते हैं। जिसके बाद भले ही बाद में पछतावा करना पड़े। इसका उदाहरण आपको रेलवे फाटक पर देखने मिलता है जहाँ कुछ लोग आराम से ट्रैन के गुजर जाने का इंतजार करते हैं और कुछ लोग इतनी जल्दी में होते हैं की बंद फाटक को क्रॉस करने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक Alto कार वाला जल्दबाजी में रेलवे फाटक के नीचे से निकलता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो काफी हैरान करने वाला है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Gold Rate In 1950 – जानें 73 साल पहले कितनी थी सोने की कीमत
रेलवे फाटक के नीचे से निकाली Alto कार | Maruti Alto
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है की एक अल्टो कार रेलवे क्रॉसिंग पर आती है और तेज रफ्तार में उसपर टक्कर मारती है. जैसे ही फाटक के दूसरे हिस्से पर कार पहुंचती है तो वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे से तेज रफ्तार में ट्रेन भी गुजरती है. वह बार-बार फाटक पर टक्कर मारता है. दो-तीन बार ऐसा करने के बाद वह फाटक को ऊंचा कर देता है और फिर वह नीचे से फरार हो जाता है।
यही इतनी जल्दीबाज़ी वाले पान के दुकान पर रुकेंगे 🙃
— Bihar_se_hai (@Bihar_se_hai) September 22, 2023
pic.twitter.com/UE7As3HU0W
वायरल हो रहा है वीडियो | Maruti Alto
वीडियो को @Bihar_se_hai नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “यही इतनी जल्दीबाजी वाले पान के दुकान पर रुकेंगे.” इस वीडियो को अब तक 90 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि कई सारे लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Unique Restaurant – यहाँ मूक बधिर इशारों में चलाते है रेस्टोरेंट