HometrendingMandvi Borwell FIR - बोर मालिक पर दर्ज हुआ गैर इरादतन हत्या...

Mandvi Borwell FIR – बोर मालिक पर दर्ज हुआ गैर इरादतन हत्या का मामला

बैतूल – Mandvi Borwell FIR – बोरवेल में गिरने से हुए तन्मय पिता सुनील साहू की मौत के मामले में लापरवाही बरतने वाले आरोपी खेत मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Mandvi Borwell FIR – बोर मालिक पर दर्ज हुआ गैर इरादतन हत्या का मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना आठनेर के ग्राम मांडवी के तन्मय पिता सुनील साहू उम्र 08 साल जिसकी 06 दिसम्बर को खेलते वक्त मांडवी जूनावानी रोड पर स्थित नानकराम चौहान के खेत के बोरवेल में गिरने से मौत हो गयी थी। इस मामले में थाना आठनेर मे मर्ग क्रमांक 138/2022 धारा 174 जाफौ का कायम कर मृतक बालक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, परिजनों के बयान व मर्ग जांच उपरात आरोपी खेत मालिक नानकराम पिता दमडया चौहान निवासी मांडवी के विरूद्ध थाना आठनेर पर अपराध क्रमांक 552/2022 धारा 304 भादवि का अपराध कायम कर अनुसंधान में लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular