Mammography Van – कैंसर शिविर में पहुंचेगी मेमोग्राफी वैन

शिविर के लिए सभी तैयारियां हुई पूर्ण

बैतूल – Mammography Van – सांतवा स्व. मधुलिका गर्ग अग्रवाल स्मृति नि:शुल्क कैंसर जांच, उपचार एवं जागरूकता शिविर 12 नवम्बर को न्यू बैतूल स्कूल कोठीबाजार में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर की तैयारियां पिछले लंबे समय से चल रही थीं। जो आज लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। न्यू बैतूल स्कूल में कैंसर शिविर स्थल पर विभिन्न तरह की व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसको लेकर मुख्यद्वार से ही सहयोगियों के माध्यम से उनका पंजीयन कराया जाएगा।  उसके पश्चात उन्हें संबंधित स्थान पर ले जाया जाएगा।

अलग-अलग कमरों में रहेंगे 10 अस्पताल(Mammography Van)

संतुलन समिति के अध्यक्ष मोहित गर्ग ने बताया कि शिविर में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के लगभग 10 अस्पताल के 22 से अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर आ रहे हैं। शिविर में नवोदय हास्पीटल भोपाल, कैरियर कैंसर रिसर्च इंस्ट्टीयूट भोपाल, सिद्धांता अस्पताल भोपाल, नेल्सन हास्पीटल नागपुर, पाढर अस्पताल बैतूल, इनोमित्रा हेल्थ केयर भोपाल, वनरिहेब 20&7 भोपाल, आशा सुपर स्पेशलिटी हास्पीटल कामठी, देवी अहिल्या हास्पीटल इंदौर, केशव अस्पताल होशंगाबाद की टीम आ रही हैं। श्री गर्ग ने बताया कि मरीजों की जांच के लिए सभी अस्पताल के कमरे अलग-अलग रहेंगे। संबंधित मरीजों को सहयोगियों के माध्यम से उन कक्ष तक पहुंचाया जाएगा।

ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए आएगी मेमोग्राफी वेन(Mammography Van)

आमतौर पर देखा जाता है कि महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर की शिकायत होती है। जानकार यह भी बताते हैं कि इसके हल्के लक्षण आने पर नजरअंदाज करने के कारण यह बीमारी बड़ा रूप ले लेती है। महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के हल्के लक्षण होने पर मेमोग्राफी से उसे पकड़ा जा सकता है। कैंसर शिविर में मेमोग्राफी वेन इसलिए बुलाई जा रही है कि महिलाएं इस मशीन से अपनी जांच करवा सकती हैं। श्री गर्ग ने बताया कि पिछले शिविरों में भी यह बस आई थी। और कुछ महिलाओं की जांच में फस्र्ट स्टेज पर ही ब्रेस्ट कैंसर पकड़ा गया जिसके बाद उन्होंने अपना इलाज कराया और आज वह स्वस्थ्य हैं।

रक्तदान शिविर का हो रहा आयोजन(Mammography Van)

कैंसर शिविर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। श्री गर्ग ने बताया कि कैंसर मरीजों को कीमोथैरेपी के बाद रक्त की कमी आ जाती है ऐसे में उन्हें रक्त की जरूरत पड़ती है। इसको लेकर कैंसर शिविर में इस बार रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। वैसे भी रक्तदान महादान माना जाता है। रक्तदाताओं के द्वारा किए जाने वाले रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों की जान बच जाती है। रक्तदान जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में दिया जाएगा। इस दौरान ब्लड बैंक की बस भी मौजूद रहेगी।

मरीजों के लिए नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था(Mammography Van)

कैंसर शिविर में शहर के बाहर से आने वाले मरीजों और शहर के मरीजों को शिविर तक लाने ले जाने के लिए नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था की गई है। कैंसर शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कैंसर फाईटर हेमंतचंद्र बबलू दुबे ने बताया कि मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसको पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसलिए मरीजों को नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की गई है।

सभी तरह की तैयारियां पूर्ण

कैंसर शिविर को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। न्यू बैतूल स्कूल कोठीबाजार में मुख्यद्वार पर पंजीयन की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा मरीजों को मिलने वाली सरकारी मदद से संबंधित जानकारी का काउंटर लगाया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने का भी काउंटर लगाया जाएगा। वाहनों के लिए न्यू बैतूल स्कूल के सामने मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Leave a Comment