दुल्हन से सजी मलाइका ने शेयर किया वीडियो
Malaika Arora Video – बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने मॉडर्न लुक्स के लिए सुर्ख़ियों में होती हैं जिसमे से ज्यादातर समय वो अपने जिम के ऑउटफिट में नजर आती है। और पेपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं। इसका अलावा एक्ट्रेस कई दफा वेस्टर्न ड्रेसेस में भी खुद को फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आती हैं। लेकिन इन दिनों मलाइका ने सभी हैरत में डाल दिया है दरअसल इस बार पारंपरिक ढंग से तैयार हुईं मलाइका ने दिल जीत लिया। हाथों में लाल चूड़ी, माथे पर बिंदियां, गले में हार, नाक में नथनी और दुल्हन सा श्रृंगार. मलाइका (Malaika Arora) का ये लुक अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
- ये खबर भी पढ़िए :- MPPEB Bharti – जल्द जारी होगा एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
मलाइका का देसी अंदाज | Malaika Arora Video
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमे बालों में गजरा लगाए ये हसीना बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. यूं तो मल्ला ज्यादातर वेस्टर्न लुक में नजर आती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने देसी अंदाज से दिल चुरा लिया. इस वीडियो पर मलाइका ने कैप्शन में लिखा – पारंपरिक ते अधिर सुंदर।
बर्थडे पर हुईं ट्रोल | Malaika Arora Video
बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे मनाया और एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमे उन्होंने खुद को 48 साल का बताया था जैसे ही ये पोस्ट आई तो इसे वायरल होते दे नहीं लगी और लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया. दरअसल, गूगल में जन्म साल के हिसाब से मलाइका 50 की हो गई हैं लेकिन उन्होंने खुद को 48 की बताया तो लोगों ने उनकी जनकर क्लास भी ले ली।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Ginger Drawbacks – ज्यादा अदरक खाने से होते हैं ये पांच नुकसान