Maharana Pratap : शौर्य और उत्साह के साथ मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती

शोभायात्रा में शामिल झांकियां बानी आकर्षण का केंद्र

छिंदवाड़ा (कुंजबिहारी शर्मा) – वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती 2 जून को महाराणा प्रताप चौक विशाल अश्वरोही प्रतिमा स्थल पर मनाई शौर्य और उत्साह के साथ मनाई गई ।

राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के वीर योद्धाओं वीरांगनाओं की झांकी सजाकर शोभायात्रा निकाली गई। राजपूत क्षत्रिय समाज के क्षेत्र अध्यक्ष शिवभवन सिंह ठाकुर ने बताया कि राजपूत क्षत्रिय समाज के प्रांतीय अध्यक्ष ठा. जयकेश सिंह जी की अध्यक्षता में समस्त समस्त प्रांतीय पदाधिकारी, अन्य जिलों से पधारे सामाजिक सदस्यों और छिन्दवाड़ा क्षेत्र के सकल समाज के सदस्यों की उपस्तिथि में सम्पन्न हुई, जहां प्रतिमा पर पूजन माल्यार्पण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए |

कार्यक्रम के बाद प्रतिमा स्थल से पूजा लॉन समीप स्तिथ समाजिक मंगल भवन तक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें महाराणा प्रताप जी की झांकी समेत समस्त वीर यौद्धाओं और वीरांगनाओं की झांकी मुख्य आकर्षक का केंद्र रही। 

Leave a Comment