Electricity Bill – आपका बिजली बिल कितना बढाती है मच्छर मारने वाली मशीन

Electricity Billमच्छर एक ऐसी समस्या है जिससे सब का सामना होता है जहाँ पहले के समय में इनसे निजात पाने  के लिए पहले के समय में नीम की पत्ती और दूसरी तरह की पत्तियों का धुआं किया जाता था।

लेकिन बदलते समय के साथ मच्छर भगाने के लिए कई तरह की अगरबत्तियां आई साथ ही अब मशीनें भी आने लगी है। लेकिन क्या आपको मालूम है की आखिर ये मशीन आपकी बिजली का बिल कितना बढाती है। 

इतनी बिजली इस्तेमाल करती  है मशीन | Electricity Bill 

ज्यादातर मच्छर भगाने वाली मशीन कम से कम बिजली की खपत को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं. अगर ऐसे देखा जाए तो कोई भी मच्छर मारने वाली मशीन आमतौर पर 5 से 7 वाट की बिजली का इस्तेमाल करती है, जितना कि एक नाइट बल्ब करता है। 

बिजली बिल पर असर | Electricity Bill 

हालांकि एलईडी के जमाने में अब नाइट बल्ब आधा वाट तक के भी आते हैं. महीने भर में मच्छर मारने वाली मशीन की बिजली खपत घर के कुल बिजली बिल का एक छोटा सा हिस्सा होती है | कुल मिलाकर कहा जाए तो मच्छर मारने वाली मशीन की बिजली की खपत न्यूनतम है यह मशीन करीब 10 घंटे तक लगातार चलने पर करीब आधी यूनिट बिजली की खपत करती है और इसका आपके पूरे बिजली बिल पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। 

इस तरह करती है काम | Electricity Bill 

मच्छर भगाने की मशीन की रिफिल 10 रात तक अपना असर आसानी से दिखा सकती है. मशीन एक हीटर की तरह काम करती है. इसमें लिक्विड होता है लिक्विड में एक रॉड लगी होती जो मशीन और लिक्विड के बीच कनेक्शन बनाती है. मशीन में लगी रॉड गर्म हो जाती है. गर्म होने पर मशीन रिफिल में से लिक्वविड को पूरे कमरे में फैला देती है. इन मशीन से आसानी से मच्छर भाग जाते हैं और हम में से कई लोग पूरी रात इसे अपने कमरे में चलाते हैं.

Source – Internet 

Leave a Comment