HometrendingMagarmach Aur Baaz Ki Ladai - जब आसमान के बादशाह को मगरमच्छ...

Magarmach Aur Baaz Ki Ladai – जब आसमान के बादशाह को मगरमच्छ ने बनाया अपना शिकार, वीडियो देख कर आ जाएंगे हैरत में   

Magarmach Aur Baaz Ki Ladaiआसमान में ऐसे तो कई तरह के पक्षी पाए जाते हैं लेकिन ऊंचाई का बादशाह सिर्फ एक ही होता है और वो है बाज। बाज एक ऐसा पक्षी है जो दूसरे सभी पक्षियों से ऊँचा उड़ता है। ऐसे तो आपने कई शिकार के वीडियो देखें होंगे लेकिन क्या कभी आपने एक बाज को मगरमच्छ का शिकार होते हुए देखा है अगर नहीं तो आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा ही वीडियो दिखने वाले है जो काफी खतरनाक है। 

Video Credit – Instagram -@hunting.vids

नदी में फसे बाज को बनाया शिकार(Magarmach Aur Baaz Ki Ladai

वायरल हो रहे वीडियो को देख मालूम होता है कि बाज पानी पीने या मछली पकड़ने नदी में उतरा है. लेकिन कुछ हो जाने की वजह से उड़ान नहीं भर पा रहा है. दूर से मगरमच्छ की नजर उस पर पड़ जाती है. वो धीरे-धीरे तैरते हुए उसके पास पहुंच जाता है और बाज की टांग पकड़ लेता है. बाज उससे पीछा छुड़ाने की पूरी कोशिश करता है लेकिन सफल नहीं हो पाता है.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो(Magarmach Aur Baaz Ki Ladai

ऐसा लगता है कि जैसे मगरमच्छ ने उसे अपना शिकार बनाकर ही दम लिया होगा. मौके पर मौजूद लोगों ने इस वीडियो को शूट करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो को hunting.vids नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular