Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ प्यार, बरेली की विवाहिता घर छोड़ प्रेमी संग हुई रवाना

By
On:

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा महिला को इंस्टाग्राम पर एक युवक से प्यार हो गया. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि महिला ने अपने पति और तीन साल की मासूम बच्ची को छोड़ दिया और प्रेमी के साथ चली गई. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाफिजगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की इंस्टाग्राम पर सहारनपुर जिले के एक युवक से बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ती गईं और प्यार का रिश्ता बन गया. यह सिलसिला चोरी-छुपे चलता रहा और दोनों मिलने भी लगे. जब महिला के पति को इस रिश्ते की भनक लगी तो उसने पत्नी को रोकने की बहुत कोशिश की. बच्ची का हवाला दिया, घर की इज्जत की बात की, लेकिन महिला कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुई. वह प्रेमी के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी रही. मामला इतना बिगड़ा कि बात पुलिस थाने तक जा पहुंची.

थाने में घंटों पंचायत, लेकिन नहीं मानी महिला
हाफिजगंज थाने में महिला उसका पति और उसके घरवाले पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. कई घंटों तक समझाया गया कि बच्ची की खातिर रिश्ते को संभाल लें, लेकिन महिला अपने फैसले पर अड़ी रही. उसने लिखकर दे दिया कि वह अब अपने पति और बच्ची से कोई संबंध नहीं रखना चाहती है. पति ने जब देखा कि उसकी पत्नी अब साथ नहीं रहना चाहती, तो उसने भी हार मान ली. पति ने पुलिस के सामने कह दिया कि अगर वह जाना चाहती है तो उसे रोकना अब मुमकिन नहीं. इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी को फोन कर थाने बुलाया.

प्रेमी आया थाने और महिला को साथ ले गया
पुलिस ने महिला और पति, दोनों की सहमति लेने के बाद प्रेमी को महिला के साथ जाने की इजाजत दे दी. प्रेमी थाने आया और महिला को अपने साथ सहारनपुर ले गया. इस पूरे मामले को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है. लोग हैरान हैं कि एक मां अपनी तीन साल की बच्ची को भी छोड़ सकती है. इस घटना ने फिर एक बार सोशल मीडिया के असर पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती शादीशुदा जिंदगी और एक मासूम की परवरिश पर भारी पड़ गई.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News