Akhilesh ने खोले सरे पत्ते, बोले 2024 चुनाव में देंगे इस पार्टी का साथ? क्या है BJP को रोकने का प्लान: Lok Sabha Election 2024

अखिलेश यादव ने बताया है कि लोकसभा चुनाव Lok Sabha Election 2024 में बीजेपी को रोकने के लिए वो किसका साथ देंगे.

साल 2023 शुरू होने वाला है और लोकसभा चुनाव Lok Sabha Election को अब सिर्फ 1 साल ही बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, नेता गुणा-गणित लगा रहे हैं. कौन सी पार्टी किसका साथ देगी, इसके लिए भी बातचीत शुरू हो गई है. कहा जाता है कि दिल्ली की कुर्सी का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. ऐसे में यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं. अखिलेश यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव में वो किसका साथ देंगे?

किसका साथ देंगे अखिलेश यादव?

बता दें कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से दूरी बना चुके हैं और अब उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्लान का खुलासा कर दिया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर तीसरा मोर्चा बना तो वो उसका साथ देंगे. आज बीजेपी से सब परेशान हैं.

कांग्रेस से सपा प्रमुख ने बनाई दूरी

हाल ही में अखिलेश यादव ने कहा था कि उनको कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि उनकी यात्रा के साथ हमारी भावनाएं हैं. फिर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक ही हैं. इससे साफ हो गया है कि अखिलेश यादव अब कांग्रेस-बीजेपी से इतर जो मोर्चा बनेगा, उसके साथ रहेंगे.

Akhilesh ने खोले सरे पत्ते, बोले 2024 चुनाव में देंगे इस पार्टी का साथ? क्या है BJP को रोकने का प्लान: Lok Sabha Election 2024

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि हमारे दल का सिद्धांत अलग है, बीजेपी-कांग्रेस दोनों एक हैं. हालांकि, कांग्रेस की तरफ से दावा किया गया था कि उनकी तरफ से भारत जोड़ो यात्रा में अखिलेश यादव, मायावती और जयंत चौधरी समेत गैर-बीजेपी दलों के नेताओं को यूपी में तीन जनवरी से शुरू होने वाली यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है.

इससे पहले, सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा था कि अखिलेश यादव पार्टी के कार्यक्रमों में बिजी होने के कारण कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे. सपा के किसी और नेता के यात्रा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि इसपर चर्चा नहीं हुई है.

Leave a Comment