Liquid DAP – भारत एक कृषि प्रधान देश है ऐसे में देश में एक ऐसा बहुत बड़ा वर्ग है जो खेती किसानी के क्षेत्र में काम कर रहा है। सरकार भी उनकी ओर निरंतर ध्यान देते रहती है। सरकार द्वारा किसानों के हित में कई महत्वकांक्षी योजनाएं लागु करते रहती है जिससे की किसानों को कई लाभ भी मिलते हैं।
इसी कड़ी में अब देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किसान भाइयों के हित में एक और ऐलान किया है,उन्होंने किसानों से लिक्विड नैनो डाय-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) और लिक्विड नैनो यूरिया का इस्तेमाल बढ़ाने की अपील की |
उन्होंने कहा, इन चीजों के इस्तेमाल से उर्वरक उत्पादन में भारत आत्मनिर्भर बनेगा और आयात पर निर्भरता कम होगी. इफको के नैनो लिक्विड डीएपी उर्वरक को बिक्री के लिए 500 मिली की बोतल में पेश किया.
आधी कीमत में मिलेगा लिक्विड DAP | Liquid DAP
अगर हम बात करें लिक्विड DAP की कीमतों की तो इसे लेकर उन्होंने बताया 500 मिली की बोतल का रेट 600 रुपये है. लिक्विड डीएपी की कीमत पारंपरिक डीएपी की कीमत से आधे से भी कम है. आज के समय में पारंपरिक डीएपी (50 किलो) के एक बैग की कीमत 1,350 रुपये है।
देश को आत्मनिर्भर बनाने में मिलेगी मदद | Liquid DAP
लिक्विड डीएपी के उपयोग से आयात खर्च कम करने के साथ ही मिट्टी के संरक्षण, उच्च फसल उपज, आसान परिवहन और भंडारण में भी सुविधा मिलेगी. शाह ने कहा कि भारत की 60 प्रतिशत आबादी कृषि और संबंधित गतिविधियों से जुड़ी है. यह ‘क्रांतिकारी विकास’ देश को उर्वरक के क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर’ बनाने में मदद करेगा.