इस दिन 6020 प्रोसेसर के साथ Lava का लेटेस्ट ये स्मार्टफोन होगा लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल्स और कीमत
Lava Blaze 2 5G – लावा एक ऐसा स्मार्टफोन ब्रांड है, जो अपने बजट फोन को लाने के लिए जाना जाता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने अपने लेटेस्ट 5G फोन को लॉन्च करने की जानकारी दी है। लावा ने बताया है कि इसका अपकमिंग 5G फोन यानी lava Blaze 2 5G अगले महीने की 2 तारीख को लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़े – दिवाली से पहले Tata Motors की इन 3 इलेक्ट्रिक कार की होगी धसू एंट्री, सामने आई सभी डिटेल्स
भले ही कंपनी ने इसके फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस डिवाइस के बहुत से फीचर्स लोगों के सामने आ गए हैं। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि इस डिवाइस की कीमत 10000 रुपये से कम होगी। आइये जानते हैं कि lava Blaze 2 5G में क्या खास मिल सकता है।
कब लॉन्च होगा Lava Blaze 2 5G
लावा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी है कि कंपनी अपने अपकमिंग 5G फोन Lava Blaze 2 5G को 2 नवंबर 2023 दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च करेगा। कीमत की बात करें तो इसको लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 9000 से लेकर 10000 रुपये हो सकती है।
ये भी पढ़े – Mandi Bhav 26 October 2023 – जानिए आज के ताज़ा अनाज, दालों, सब्जिओ के ताज़ा मंडी भाव,
Lava Blaze 2 5G के संभावित फीचर्स
- भले ही लावा ने फोन के फीचर्स को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी है, लेकिन कई टिपस्टर ने फोन के कुछ फीचर्स को ऑनलाइन पेश किया है। ऑनलाइन सामने आए फीचर्स में फोन के डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक सभी जरूरी डिटेल सामने आए है।
- डिस्प्लेः इस डिवाइस में आपको सेंटर पंचहोल के साथ LCD पैनल दिया गया है, हालांकि डिस्प्ले की साइज सामने नहीं आई है।
- प्रोसेसरः बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इस डिवाइस के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसे मॉली G57 GPU, 6GB तक रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज से जोड़ा जा सकता है।
- कैमराः इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसे 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा हो सकता है।
इसके अलावा कंपनी इस डिवाइस के साथ 18W फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट और USB टाइप-C की सुविधा मिलती है। अभी तक इसके बैटरी की जानकारी सामने नहीं आई है।