लॉन्चिंग का एक दिन पूरा किये बगैर लोगो की फेवरेट बनी सबसे सस्ती कार,10 हजार से ज्यादा हुई बुकिंग

By
On:
Follow Us

कार: टाटा मोटर्स की नई टियागो इलेक्ट्रिक कार सुपरहिट हो गई है। कंपनी ने इस ई-कार की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू की है। इसे पहले दिन यानी 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। ये टाटा के साथ देश की भी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपए है। कंपनी का दावा है कि इसका बेस वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 250km और एक अन्य वैरिएंट 315Km तक की रेंज देगा। इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी।

लॉन्चिंग का एक दिन पूरा किये बगैर लोगो की फेवरेट बनी सबसे सस्ती People’s favorite became the cheapest without completing a day of launching

लॉन्चिंग का एक दिन पूरा किये बगैर लोगो की फेवरेट बनी सबसे सस्ती कार,10 हजार से ज्यादा हुई बुकिंग मिली

टाटा इलेक्ट्रिक EV की शानदार डिमांड पर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा कि हम Tiago.ev को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने से खुश हैं। हम सभी ग्राहकों को ईवी जर्नी शुरू करने के लिए धन्यवाद देते हैं। इसे देखते हुए हमने अगले 10 हजार ग्रहकों के लिए इंट्रोडक्ट्री प्राइस को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।

10 हजार से ज्यादा हुई बुकिंग मिली More than 10 thousand bookings were received

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक के बुकिंग की प्रोसेस Tata Tiago Electric booking process
टाटा टियागो EV की बुकिंग के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://tiagoev.tatamotors.com/ पर जाना होगा। यहां आप Book Now पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां सबसे पहले आप टियागो EV का वैरिएंट और फिर कलर सिलेक्ट करें। अब चेकआउट पर क्लिक करें। अब अपना मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल एड्रेस की डिटेल दें। इसके बाद परमानेंट पार्किंग और बिलिंग एड्रेस की डिटेल देकर पेमेंट कर दें। आपको बुकिंग के लिए 21 हजार रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा। Read Also: NEET Counselling: नीट की तैयारी करने वालो के लिए खुशखबरी नीट यूजी कॉउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रशन शुरू,यहां से करे आवेदन

10 हजार से ज्यादा हुई बुकिंग मिली More than 10 thousand bookings were received

टाटा टियागो EV में 7 वैरिएंट आएंगे Tata Tiago EV will come in 7 variants
टाटा ने इस देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को 7 वैरिएंट में लॉन्च किया है। ये अलग-अलग बैटरी और चार्जिंग ऑप्शन के साथ आएगी। इसमें XE, XT, XT, XZ+, XZ+Tech LUX, XZ+ और XZ+Tech LUX वैरिएंट आएंगे। वहीं, 19.2 KWh से लेकर 24 KWh तक बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। इसमें 3.3 KV AC से लेकर 7.2 KV AC तक चार्जिंग ऑप्शन मिलेंगे। टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.49 लाख रुपए से लेकर 11.79 लाख रुपए तक होगी।

Leave a Comment