पीएम मोदी ने प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई

By
On:
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई और गंगा पूजन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ साथ रहे. इससे पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह करीब 10.30 बजे प्रयागराज पहुंचे. पहले पीएम का महाकुंभ नगर में श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए सिर्फ ढाई घंटे ही रहे. संगम तट पर आम श्रद्धालुओं को भी पीएम मोदी से बहुत दूर नहीं रखा गया है. जब पीएम मोदी की नाव गंगा में जा रही थी, तब घाट पर स्नान कर रहे लोग उन्हें काफी करीब से देख पा रहे थे. पीएम मोदी के स्नान के लिए एक फ्लोटिंग प्लेटफॉर्म बनाया गया. यहीं पीएम मोदी ने डुबकी लगाई. उनके साथ अपने पारंपरिक भगवा कपड़ों में योगी आदित्यनाथ भी रहे. इससे पहले पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी दिल्ली से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से ही अरैल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के हेलीपैड पर उतरे. यहां से महाकुंभ मेला क्षेत्र गए.