रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
Ladli Behna Yojana – मध्यप्रदेश में महिलाओं और युवतियों के लिए राज्य सरकार की विशेष योजनाएं जारी हैं। लाड़ली बहनों को न केवल हर माह 1250 रुपये की सहायता दी जा रही है, बल्कि उन्हें अन्य कई लाभ भी प्रदान किए जा रहे हैं। रक्षाबंधन के अवसर पर, इस बार शगुन के रूप में 250 रुपये अतिरिक्त दिए गए और गैस सिलेंडर भी मात्र 450 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। लाड़ली बहना योजना के तहत राज्य सरकार ने आवास योजना भी शुरू की है। इसी कड़ी में, रक्षाबंधन के दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात देते हुए उन्हें पट्टे देने की घोषणा की।
आवासीय पट्टे दिए जाने की घोषणा | Ladli Behna Yojana
- ये खबर भी पढ़िए : – Air Force Agniveer Bharti : अग्नि वीरों के लिए एयरफोर्स में नौकरी पाने का अच्छा मौका
सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नागदा पहुंचे, जहां उन्होंने बादीपुरा आजादपुरा में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने बहनों से राखी बंधवाई और कहा कि लाड़ली बहनों का प्रेम और आशीर्वाद हमेशा बना रहे। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि बहनों के चेहरों पर हमेशा मुस्कान बनी रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बादीपुरा आजादपुरा की लाड़ली बहनों को आवासीय पट्टे दिए जाने की घोषणा की, जिससे उन्हें आवास के लिए जमीन का अधिकार मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की शुरुआत | Ladli Behna Yojana
इससे पहले, स्थानीय विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने आजादपुरा-बादीपुरा की बहनों को आवासीय पट्टे देने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि अधिकांश बहनें झोंपड़पट्टी में रहने को मजबूर हैं। डॉ. चौहान ने यह भी उल्लेख किया कि आजादपुरा में स्वतंत्रता के बाद पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर लाड़ली बहनों से राखी बंधवाकर ऐतिहासिक कार्य किया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। इस कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, और नगर पालिका अध्यक्ष संतोष गेहलोत भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कन्या-पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
Source Internet
1 thought on “Ladli Behna Yojana : प्रदेश की लाड़ली बहनों को मोहन सरकार ने दी एक और बड़ी सौगात ”
Comments are closed.