Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

केटीआर अपनी पार्टी का  बीजेपी में विलय कराने की तैयारी कर रहे थे – के. कविता

By
On:

नई दिल्ली । तेलंगाना की मुख्य विपक्षी पार्टी भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव पर उन्हीं की पार्टी की के. कविता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि केटीआर अपनी पार्टी की बीजेपी में विलय कराने की तैयारी कर रहे थे। कविता और केटीआर सगे भाई-बहन और पार्टी के संस्थापक के चंद्रशेखर राव के बेटा-बेटी हैं। बीआरएस महिला मोर्चे की प्रमुख कविता आरोप लगा रही हैं कि उन्हें पार्टी से निकालने की साजिशें की जा रही हैं। वह अपने भाई ही नहीं बल्कि अपने पिता केसीआर से भी नाराज हैं। उनका कहना है कि केसीआर का रुख बीजेपी के लिए साफ्ट है। इससे  कयास लग रहे हैं कि भविष्य में बीजेपी और बीआरएस गठबंधन कर सकते हैं।इससे तेलंगाना में बीआरएस की स्थिति कमजोर हो रही है।  
कविता तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य हैं। उन्होंने अपने पिता को दो मई को एक निजी पत्र लिखा था। यह पत्र मई के तीसरे हफ्ते में मीडिया में सार्वजनिक हो गया था। भाई-बहन का विवाद इसी के बाद सामने आया। कविता ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव उन्हें पार्टी से निकालने और अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि जब वह जेल में थीं तो पार्टी का बीजेपी में विलय का प्रस्ताव उनके पास आया था। लेकिन मैंने इसका विरोध किया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह प्रयास आज भी जारी है।केटीआर इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं। 
के कविता का कहना है कि उन्हें पार्टी में किनारे लगाने की साजिशें रची जा रही हैं।
केसीआर की बेटी का आरोप है कि जब वह दिल्ली की शराब नीति मामले में जेल में बंद थीं तो तब कुछ लोगों ने बीआरएस को भारतीय जनता पार्टी में मिलाने की कोशिश की थी। इसका उन्होंने सख्त विरोध किया था और आगे भी करती रहूंगी। अपने पिता को लिखे पत्र का जिक्र कविता ने गुरुवार को भी किया था। उन्होंने कहा कि कुछ हफ्ते पहले मैंने अपने पिता और पार्टी के प्रमुख के चंद्रशेखर राव को एक निजी पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पार्टी के अंदर साजिशें हो रही हैं। कविता का आरोप है कि ये चिट्ठी पार्टी के कुछ लोगों ने लीक कर दी।उन्होंने कहा कि वो केसीआर की बेटी हूं, अगर मेरा पत्र अंदर ही अंदर लीक हो गया, तो पार्टी में दूसरों के भाग्य पर बहस होनी चाहिए। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News