Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Krashi Upaj Mandi Betul : दूसरे दिन भी कृषि उपज मंडी में रही हड़ताल, हम्माल और तुलावटी नहीं आने से काम हो गया ठप्प

By
On:

बैतूल – Krashi Upaj Mandi Betul – कृषि उपज मंडी में बनाई गई नई व्यवस्था में ट्रॉली में खुली उपज लाने पर ही नीलामी की व्यवस्था लागू की गई है। इस व्यवस्था को लेकर हम्माल और तुलावटियों ने विरोध जताया है। गुरुवार से हड़ताल शुरू हुई और आज दूसरे दिन भी जारी रही। जिसके कारण कृषि उपज मंडी बडोरा का कार्य ठप्प रहा। हम्माल और तुलावटी की हड़ताल को लेकर मंडी सचिव एसके भालेकर ने बताया कि मंडी कार्यालय खुला है और आज कुछ किसान अनाज लेकर आए थे लेकिन हम्माल और तुलावटी नहीं आने के कारण नीलामी नहीं हो पाई है। श्री भालेकर का कहना है कि हमारी तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि मंडी प्रांगण में नीलामी हो और किसानों को असुविधा ना हो। हम्माल और तुलावटी से चर्चा की जा रही है और जल्द ही इसका निराकरण किया जाएगा।

नई व्यवस्था को लेकर कृषि उपज मंडी की भारसाधक अधिकारी एवं बैतूल एसडीएम रीता डहेरिया ने कल गुरुवार को बताया था कि मंडी में किसानों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी। ट्राली सिस्टम से उपज की नीलामी के साथ-साथ छोटे किसानों जो बोरे में उपज लेकर आ रहे हैं उनकी नीलामी कराई जाएगी। जो भी किसान मंडी में उपज लेकर आएगा उसकी नीलामी मंडी प्रबंधन कराएगा।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Krashi Upaj Mandi Betul : दूसरे दिन भी कृषि उपज मंडी में रही हड़ताल, हम्माल और तुलावटी नहीं आने से काम हो गया ठप्प”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News