Komaki LY Pro Electric Scooter: भारतीय ऑटो बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं और इनमें से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो अपनी जबरदस्त रेंज, फीचर्स और किफायती कीमत के साथ उपलब्ध है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देश के लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Komaki LY Pro Electric Scooter है। इसमें ड्यूल बैटरी का ऑप्शन दिया गया है। कहा जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सीधे तौर पर ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) से टक्कर लेता है।
यह भी पढ़े – 12000 रूपये सस्ता हुआ Infinix Zero Ultra 5G, 200MP कैमरे बजा रहा DSLR की बैंड
Komaki LY Pro Electric Scooter Features
फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टीएफटी डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही बेहतर सुरक्षा के लिए 12 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसमें आपको तीन मोड़ मिलेंगे, जिनमें ईको मोड, स्पोर्ट्स मोड और टर्बो मोड शामिल हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आप पहाड़ी क्षेत्रों में भी चला सकते हैं और बैलेंस बिगड़ने पर फिसले नहीं इसके लिए एडवांस एंटी-स्किड तकनीक दी गई है।
इस स्कूटर में आपको शानदार फीचर्स मिल जाएंगे साथ ही इस scooter में तीन गियर मोड्स भी मिल जाएगा।इस स्कूटर की टॉप स्पीड 58 से 62 किलोमीटर के बीच तक आ जाएगी और हां इस scooter को आप पहाड़ी क्षेत्रों में भी ले जा सकते है. और नही फिसले उसके वजह से इस scooter में एडवांस एंटी-स्किड तकनीक से लैस दिया गया है। इसमें आपको एक टीएफटी डिस्प्ले भी मिल जाएगा।आपकी बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें आपको 12 इंच के ट्यूबलेस टायर दिया गया है। इसमें ईको मोड, स्पोर्ट्स मोड और टर्बो मोड का ऑप्शन भी है।
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/03/2-7.webp)
यह भी पढ़े – नई SUV कारो के लोग हुए दीवाने, नये सेगमेंट में लांच हुई ये 4 Car लांच
Komaki LY Pro Electric Scooter Power
पावर के लिए इसमें 62V, 32AH की पावर है। इस स्कूटर की दोनों बैटरी फुल चार्ज करने में सिर्फ 4 से 5 घंटो का समय लगता है। अगर ज्यादा तेज चार्ज करना हो तो ड्यूल चार्जर की मदद से जल्दी चार्ज कर सकते हैं।
Komaki LY Pro Electric Scooter Price
कीमत की बात करें तो इस Komaki LY Pro Electric Scooter की कीमत दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी कम रखी गई है। देखा जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.37 लाख रुपये शुरूआती एक्स शोरूम रखी गई है।
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/03/1-16.webp)
![Ola की बैंड बजाने आया डुअल बैटरी वाला New Komaki LY Pro Electric Scooter, जबरदस्त रेंज और कम कीमत के साथ ख़रीदे,](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/03/logo-300x106-3.jpg)
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.