Kisan Viral News – गोबर बेच बेचकर ये किसान बना मालामाल, गाँव में बनाया 1 करोड़ का बंगला,

By
On:
Follow Us

Kisan Viral News – गोबर बेच बेचकर ये किसान बना मालामाल, गाँव में बनाया 1 करोड़ का बंगला,

Kisan Viral News – गोबर बेच बेचकर ये किसान बना मालामाल, गाँव में बनाया 1 करोड़ का बंगला, आजकल हमारे देश के किसान भी नई नई तकनिकी अपनाकर बहुत आगे बढ़ चुके है। किसान अब मामूली आदमी से करोड़पति भी बन सकता इसका एक बड़ा उदाहरण है एक किसान। हम जिस किसान के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनका नाम प्रकाश नेमाड़े है. वह महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में सांगोला तालुका स्थित इमदेवाडी गांव के रहने वाले हैं. प्रकाश ने अपनी मेहनत से सबको चौंका दिया है.न्होंने गाय का गोबर बेचकर 1 करोड़ रुपये का बंगला बनाया है. इस बंगले का नाम ‘गोधन निवास’ रखा गया है. प्रकाश नेमाड़े का कहना है कि उनके पास महज 4 एकड़ पुश्तैनी जमीन है. लेकिन पानी की कमी की वजह से वे इस पर सही तरीके से खेती नहीं कर पाते थे. ऐसे में उन्होंने आजीविका के लिए गोपालन शुरू कर दिया.

ये भी पढ़े – Kadaknath Chicken Farming – मुर्गी की यह नस्ल किसनो की कुछ दिनों में ही बना देंगी लखपति,

भारत में 80 प्रतिशत के करीब आबादी की आजीविका खेती-किसानी पर ही निर्भर है. वहीं, करोड़ों किसान पशुपालन से भी अपने घर का खर्च चला रहे हैं. कोई दूध बेचने लिए गोपालन करता है, तो कोई भैंस का बिजनेस. कई लोग तो देश में दूध और इससे बने प्रोडक्ट्स बेचकर साल में करोड़ों रुपये की कमाई भी कर रहे हैं. लेकिन आज तक आपने नहीं सुना होगा कि गोबर बेचकर कोई किसान लाखपति नहीं, बल्कि करोड़पति बन गया. आज हम एक ऐसे ही किसान के बारे में बात करेंगे, जो गोबर बेचकर मालामाल हो गया.

मामूली किसान बन गया करोड़पति

हम जिस किसान के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनका नाम प्रकाश नेमाड़े है. वह महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में सांगोला तालुका स्थित इमदेवाडी गांव के रहने वाले हैं. प्रकाश ने अपनी मेहनत से सबको चौंका दिया है. उन्होंने गाय का गोबर बेचकर 1 करोड़ रुपये का बंगला बनाया है. इस बंगले का नाम ‘गोधन निवास’ रखा गया है. प्रकाश नेमाड़े का कहना है कि उनके पास महज 4 एकड़ पुश्तैनी जमीन है. लेकिन पानी की कमी की वजह से वे इस पर सही तरीके से खेती नहीं कर पाते थे. ऐसे में उन्होंने आजीविका के लिए गोपालन शुरू कर दिया.

गोबर का बिजनेस किया शुरू

इसके बाद वे दूध बेचकर अच्छी कमाई करने लगे. खास बात यह है कि जब उन्होंने दूध का बिजनेस शुरू किया था, तो उस समय उनके पास सिर्फ एक ही गाय थी. शुरुआत में वे घर- घर जाकर दूध बेचा करते थे. लेकिन मेहनत के बदौलत उन्होंने गोपालन के क्षेत्र में एक बड़ा साम्राज्य खड़ा कर दिया. आज उनके पास 150 गायें हैं. अब वे स्मार्ट उद्यमी बन गए गए हैं. वे दूध के साथ- साथ गोबर का भी बिजनेस कर रहे हैं.

ये भी पढ़े – Maruti Brezza 2024 – नए लुक और अपडेट फीचर्स के साथ Maruti की इस कार ने मचाई धूम, जाने फीचर्स,

करोड़ो में हो रही कमाई

चौंकाने वाली बात यह है कि प्रकाश नेमाड़े ने गोबर बेचकर करोड़ों की इंडस्ट्री खड़ी कर दी है. जैविक विधि से खेती करने वाले किसान उनसे गोबर खरीदते हैं. इसके अलावा उन्होंने एक गोबर गैस प्लांट भी बना रखा है. वे गोबर के साथ- साथ गैस भी बेचते हैं. बड़ी बात ये है कि वे गायों को बूढ़ी होने तक उसकी सेवा करते हैं. अभी तक वे गोबर के बिजनेस से एक करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुके हैं.

Related News