Kisan Ka Desi Jugaad – भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ किसान अपनी मेहनत और लगन से खेत में फसल तैयार करता है जिससे की पुरे देश में अनाज पहुँचता है ऐसे तो भारत के किसानों के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं जिससे की किसानों को खेती करने में आसानी हो लेकिन आर्थिक सहायता के अलावा और भी कई ऐसी समस्याएं हैं जिससे की किसानों को आए दिन दो दो हाथ करना पड़ता है।
जैसे की हम अगर बात करें तो किसानों के द्वारा कड़ी म्हणत से फसल लगाई जाती है जिसकी देख रेखके लिए किसान तत्पर रहता है और जब बात किसानों की फसल को पक्षियों से बचाने की आती है तो किसान कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं लेकिन सबसे आम तरीका है इंसान नुमा पुतला बनाने का।
लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर पक्षियों को खेत से भगाने का एक देसी जुगाड़ जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे किसान ने पक्षियों को भगाने के लिए बिना बिजली के चलने वाला एक उपकरण तैयार किया है।
किसान ने लगाया इंजीनियर दिमाग | Kisan Ka Desi Jugaad
सोशल मीडिया पर इस जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप भी किसान के इंजीनियर दिमाग की जमकर तारीफ करेंगे। इस वीडियो को देखकर आपके भी मुंह से निकल आएगा कि किसान का दिमाग तो इंजीनियर से भी तेज है। वीडियो एक खेत का है।
आप देख सकते हैं कि किसान ने एक लकड़ी के स्टैंड, एक लोहे के बर्तन और छोटी सी विंडमिल (Windmill) का इस्तेमाल कर गजब की मशीन का निर्माण किया है। आप देख सकते हैं कि इस यंत्र को बनाने वाली सारी चीजें अमूमन घर में पड़ी होती हैं।
देखें वीडियो-
जुगाड़ का वीडियो हुआ वायरल | Kisan Ka Desi Jugaad
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इस आविष्कार ने किसान के लिए वरदान का काम किया है। इससे इतनी तेज आवाज आती है कि पक्षी खेत के आस-पास भी नहीं आएंगे। आप देख सकते हैं कि यह मशीन अपने आप ही घूम रहा है और जैसे ही पक्षी खेत के अंदर आएगा, मशीन शोर मचाने लगती है।
वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस मजेदार तरकीब को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने किसान की जमकर तारीफ की है। वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स किसान के दिमाग के फैन बन गए हैं। वीडियो को techzexpress नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। आ
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.